एस्कॉर्ट सेवा के नाम पर देशभर में साइबर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई
एस्कॉर्ट सेवा के नाम पर देशभर में साइबर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सेक्सटॉर्शन रैकेट का पर्दाफाश, मुफस्सिल थाना क्षेत्र से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में डिजिटल साक्ष्य बरामद
हजारीबाग पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ शून्य सहिष्णुता (Zero Tolerance) नीति के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एस्कॉर्ट सेवा के नाम पर देश के विभिन्न हिस्सों में ऑनलाइन ठगी और ब्लैकमेलिंग (Sextortion) करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में मुफस्सिल थाना क्षेत्र से कुल चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को 25 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत नुतननगर के पास एक संगठित गिरोह फर्जी वेबसाइटों पर एस्कॉर्ट सेवा के विज्ञापन डालकर लोगों को झांसे में ले रहा है। आरोपी मोबाइल नंबरों के जरिए संपर्क कर यूपीआई व अन्य डिजिटल माध्यमों से रुपये की ठगी करते थे और बाद में पीड़ितों को ब्लैकमेल भी किया जाता था।
सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) अमित आनन्द (भा.पु.से.) के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम जब नुतननगर पहुंची तो चार युवक मोबाइल फोन के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे सभी आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम विवेक कुमार, बादल मंडल, दीपक मंडल और शेखर कुमार बताए। तलाशी के दौरान उनके पास से कई मोबाइल फोन, बड़ी संख्या में सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के डेबिट कार्ड, पैन कार्ड और साइबर ठगी में प्रयुक्त अन्य डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए।
इस मामले में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 207/25 दिनांक 25.12.25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं एवं आईटी एक्ट की धारा 66(C), 67, 67(A) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और आम लोगों से अपील की गई है कि ऑनलाइन सेवाओं के नाम पर किसी भी प्रकार के लालच या दबाव में आकर भुगतान न करें, संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत पुलिस को सूचना दें।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें