“रक्तदान नहीं, रक्त बर्बादी! शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में थैलेसीमिया पीड़ितों के हिस्से का ब्लड एक्सपायर, जन आंदोलन की चेतावनी”

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में लापरवाही का गंभीर आरोप, 4 बैग O+, A+, इत्यादि ग्रुप ब्लड हुआ एक्सपायर

थैलेसीमिया पीड़ितों को नहीं दिया गया जीवनरक्षक रक्त, जांच व कार्रवाई नहीं हुई तो जन आंदोलन की चेतावनी


हजारीबाग | शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग के ब्लड बैंक में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि 4 बैग O+, A+, इत्यादि ग्रुप के 4 बैग रक्त को थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों या जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराने के बजाय एक्सपायर होने दिया गया। यह मामला तब उजागर हुआ जब पूर्व सांसद प्रत्याशी अभिषेक कुमार ने ब्लड बैंक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

अभिषेक कुमार के अनुसार, पूछताछ के दौरान ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. नीरज और स्टाफ ने स्वीकार किया कि 4 बैग O+, A+, इत्यादि ग्रुप ब्लड एक्सपायर हो गया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब अस्पताल में हर दिन मरीजों के लिए रक्त को लेकर मारामारी रहती है और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को नियमित रूप से रक्त नहीं मिल पाता, तो फिर यह ब्लड कैसे एक्सपायर हो गया।

इस पूरे मामले को लेकर ब्लड बैंक प्रबंधन पर गंभीर अनियमितता और लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं। अभिषेक कुमार ने इसे मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ बताया और कहा कि इसकी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।

उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक (सुपरिटेंडेंट) से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल पद से हटाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो जन आंदोलन किया जाएगा।

मामले को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्य सचिव से भी शिकायत करने की बात कही गई है। अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग इस गंभीर आरोप पर क्या कदम उठाता है और दोषियों पर कब तक कार्रवाई होती है।


#BloodBankNegligence #हजारीबाग #SheikhBikhariMedicalCollege #ThalassemiaPatients #LifeSavingBlood #MedicalLaparwahi #HealthScam #JusticeForPatients #ExpiredBlood #PatientsLivesMatter #JharkhandHealth #HospitalMismanagement #जनआंदोलन #SaveLives #BloodBankScandal #HazaribaghNews

टिप्पणियाँ