“मुद्रा लोन का मायाजाल टूटा: हजारीबाग में ऑनलाइन ठगी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 9 आरोपी गिरफ्तार”

फर्जी मुद्रा बैंक के नाम पर लोन ठगी का भंडाफोड़, हजारीबाग पुलिस ने नौ शातिर ठगों को दबोचा

ऑनलाइन ठगी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, ब्रेजा कार, 27 मोबाइल, सिम कार्ड व रजिस्टर जब्त; आईटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज


हजारीबाग पुलिस ने फर्जी संस्था और तथाकथित मुद्रा बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से बड़े पैमाने पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि कुछ लोग भोले-भाले नागरिकों को लोन का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। इस संबंध में शिकायत ‘प्रतिबिम्ब ऐप’ पर भी दर्ज कराई गई थी।

सूचना के सत्यापन के बाद 23 दिसंबर 2025 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अमित कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विनोबा भावे नगर, सिन्दूर इलाके में छापेमारी कर नौ अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिनके नाम निम्नलिखित हैं।

1. शिवनन्दन सिंह पिता सुरेश सिंह ग्राम सिमराडीह थाना राजपुर जिला चतरा।

2. ननावत महेश उम्र 21 वर्ष पिता ननावत कुर्मया ग्राम गोलोबंडाटंडा थाना रूलर जिला-महबुबनगर (तेलंगाना)।

3. सचिन कुमार उम्र 22 वर्ष पिता दिलीप कुमार सा० रानी थाना चौपारण जिला-हजारीबाग।

4. बानावत पवन पिता बानावत रवि ग्राम पंडवीत पल्ली थाना वनटाउन, जिला महबूब नगर (तेलंगाना)।

5. अखिल राठौर पिता हनुमंत राठौर ग्राम शिवगुरी थाना वनटाउन जिला महबूबनगर (तेलंगाना)

6. कोड़ावत सचिन पिता कोड़ावत हरिचन्द्र ग्राम हबीब नगर पालटेकनिकी कॉलेज थाना वनटाउन जिला-महबूब नगर (तेलंगाना)।

7. सारंगी विष्णु पिता सारंगी अंकु स्वामी ग्राम ग्राम हबीब नगर पॉलटेक्निक कॉलेज थाना वनटाउन जिला-महबूब नगर (तेलंगाना)।

8. नाका शिवा पिता नागाराजु ग्राम मुसापेट थाना मुसापेट जिला महबूब नगर (तेलंगाना)। 

9. फरियाद अंसारी पिता मो० इदरीश ग्राम नावाडीह थाना राजपुर जिला-चतरा।

पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक लाल रंग की मारुति सुजुकी ब्रेजा कार (रजिस्ट्रेशन नंबर JH-05CY-7477), विभिन्न कंपनियों के कुल 27 मोबाइल फोन (जिनमें 4 मोबाइल प्रतिबिम्ब ऐप में पंजीकृत थे), 7 सिम कार्ड तथा 23 रजिस्टर/कॉपी बरामद किए हैं। इन रजिस्टरों में ठगी के शिकार लोगों के नाम और मोबाइल नंबर दर्ज पाए गए हैं।

इस मामले में कोर्रा थाना कांड संख्या 230/25, दिनांक 23.12.25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 317/319/318/338/340/61(2) एवं आईटी एक्ट की धारा 66(C) व 66(D) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपियों में झारखंड और तेलंगाना के विभिन्न जिलों के निवासी शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आगे की जांच में ठगी के नेटवर्क और इससे जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।

हजारीबाग पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के लोन या वित्तीय सहायता के नाम पर अनजान व्यक्तियों या फर्जी संस्थाओं के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

#hazaribaghpolice #hazaribaghnews #breakingnews #cyberfraud

टिप्पणियाँ