सेवा और संकल्प को सलाम: इनर व्हील क्लब ऑफ युवा ने डॉक्टर और सीए को किया सम्मानित

सेवा और संकल्प को सलाम: इनर व्हील क्लब ऑफ युवा ने डॉक्टर और सीए को किया सम्मानित

हजारीबाग में आयोजित गरिमामय समारोह में समर्पित पेशेवरों को मोमेंटो और पौधा भेंट कर दी गई सामाजिक मान्यता


हजारीबाग – डॉक्टर डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ युवा, हजारीबाग ने मंगलवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन कर समाज के दो महत्वपूर्ण स्तंभों – चिकित्सकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स – को उनकी निस्वार्थ सेवाओं के लिए सम्मानित किया।

समारोह में अतिथियों को प्रतीक चिन्ह (मोमेंटो) के साथ-साथ पर्यावरण सरंक्षण के प्रतीक स्वरूप एक पौधा भेंट किया गया। यह सम्मान समाज के प्रति उनके समर्पण और योगदान को सार्वजनिक रूप से सराहने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष सरिता खंडेलवाल ने कहा, “डॉक्टर और सीए न केवल समाज को जीवन और वित्तीय स्थिरता प्रदान करते हैं, बल्कि भरोसे और सेवा की मिसाल भी कायम करते हैं। आज हम इन दोनों पेशों के प्रति अपना सम्मान और आभार प्रकट कर रहे हैं।”

कार्यक्रम में क्लब की सचिव मीता अग्रवाल, पारित ताम्बी, पुनीत कौर सहित अन्य सदस्यगण भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

समारोह के माध्यम से क्लब ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को जारी रखने की बात कही।

टिप्पणियाँ