स्वर्गीय ज्योतिन प्रकाश की 26वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा

स्वर्गीय ज्योतिन प्रकाश की 26वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा


दीपगढ़ा स्थित ओल्ड ऐज होम में हुआ कार्यक्रम, प्रशांत सिन्हा ने परिवार सहित अर्पित की पुष्पांजलि, गणमान्य नागरिकों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि


हजारीबाग : सीमा शुल्क आयुक्त प्रशांत कुमार सिन्हा ने अपने पिता, स्वर्गीय ज्योतिन प्रकाश की 26वीं पुण्यतिथि दीपगढ़ा स्थित ओल्ड ऐज होम पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। स्व. ज्योतिन प्रकाश एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता और समाजसेवी थे, जिन्होंने धर्म, समाज सुधार और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके आदर्शों और प्रेरणा से "ज्ञानज्योति कॉलेज" की स्थापना की गई थी।


इस अवसर पर प्रशांत सिन्हा ने अपनी पत्नी पूनम सिन्हा और पूरे परिवार के साथ स्व. ज्योतिन प्रकाश की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही, उपस्थित सभी वृद्धजनों को वस्त्र भेंट कर उनकी सेवा भावना को सम्मानित किया गया।


इस भावुक अवसर पर शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में बटेश्वर प्रसाद मेहता, आनंद देव, विनोद झुनझुनवाला, नागेश्वर मेहता, सतीश चंद्र प्रसाद, डॉ. प्रणय सिन्हा, अजीत देव, जय नारायण प्रसाद, शीतल देव, अरविंद चौधरी, दीप नारायण चौधरी, डॉ. देवेंद्र सिंह देव, अजय साव, राजीव सिंह, वरिष्ठ शशि कांत ओझा, बसंत कुमार, रिचा रानी, सतीश सिन्हा, सुनील सिन्हा, सुधीर सिंह, भैया अखिल, देबू जैन, विकास कुशवाहा, सूरज कुशवाहा, नारायण कुशवाहा, प्रदीप प्रजापति, संतोष कुमार, श्यामानंद तिवारी, बीना अखौरी, मीनू सिन्हा, सतीश प्रसाद सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


यह आयोजन स्व. ज्योतिन प्रकाश के समाज के प्रति योगदान और उनके विचारों को स्मरण करने का एक अवसर बना, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।




टिप्पणियाँ