सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
बढ़ रही शराब की खपत: ज़िले में पांच दिनों में तीन करोड़ पांच लाख की शराब लोग गटक गए
बढ़ रही शराब की खपत: ज़िले में पांच दिनों में तीन करोड़ पांच लाख की शराब लोग गटक गए।
पिछले पांच दिनों में शराब कारोबारियों पर पुलिस का दवाब बढ़ा तो इसकी बिक्री भी बढ़ी है।
जिले में शराबियों की संख्या बढ़ रही है। शहर में कई ऐसे मुहल्ले हैं जहां सूरज अस्त लोग मस्त हो जाते हैं।
यह स्थिति इसलिए भी चिंता जनक है कि क्योंकि शराब पीने वालों में युवाओं की संख्या बढ़ रही है।
जिले में शराब की खपत बढ़ रही है। जाहिर है लोग नशापान की आदि हो रहे हैं। जिले में किस कदर नशापान बढ़ रहा है इसकी एक बानगी इस बात से समझी जा सकती है कि मात्र पांच दिनों में तीन करोड़ 05 लाख की शराब लोग गटक गए। उत्पाद आयुक्त सुनील कुमार मेहता बताते हैं कि तकरीबन एक दिन में 42 लाख की शराब की खपत होती है। पुलिस की कार्रवाई के बाद इसमें इजाफा हो जाता है। पिछले पांच दिनों में शराब कारोबारियों पर पुलिस का दवाब बढ़ा तो इसकी बिक्री भी बढ़ी है। 23 दिसंबर को एक दिन में 42 लाख रुपए की शराब बिक्री हुई। वहीं 24 दिसंबर को 55 लाख और 25 दिसंबर 62 लाख की शराब की बिक्री हुई है। 26 दिसंब को सर्वाधिक 75 लाख की शराब बिकी है। 27 दिसंबर को 71 की शराब बिकी। वैसे भी ठंड बढ़ने के साथ शराब की बिक्री बढ़ जाती है। जिले में शराबियों की संख्या बढ़ रही है। शहर में कई ऐसे मुहल्ले हैं जहां सूरज अस्त लोग मस्त हो जाते हैं। यह स्थिति इसलिए भी चिंता जनक है कि क्योंकि शराब पीने वालों में युवाओं की संख्या बढ़ रही है। स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी भी नशाखोरी के आदि हो रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई चलती रहती है। इस साल पुलिस ने लगभग 18000 देसी व विदेशी शराब का बोतल बरामद की है। अवैध शराब बनाने और बेचने को लेकर 27 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने लगभग 400 लीटर महुआ शराब जब्त की है। वही 9010 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें