पेलावल विकास मंच का तीसरा रक्तदान शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न। शिविर में कुल 41 रक्तविरों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिए।

पेलावल विकास मंच का तीसरा रक्तदान शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न। शिविर में कुल 41 रक्तविरों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिए।


आज पेलावल विकास मंच का तीसरा रक्तदान शिविर पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन में आयोजित किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ हीरा लाल साहा PVM के मुख्य संरक्षक,तथा प्रोफेसर सीपी दांगी सर थे।


आज के शिविर में कुल 41 रक्तविरों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिए।


सर्वप्रथम मनीष सिंहा पोस्ट मास्टर पेलावल डाक घर, मो. जहीम एवं प्रेम सोनी ने रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किए। शिविर में अशफाक अहमद, मो यकीन एवं नवाब आलम तीनों ने  पेलावल के तीसरे शिविर में आकर रक्तदान कर मानवता का परिचय दिए।



उल्लेखनीय है कि आज पेलावल के तनवीर अहमद आसिफ अली,कैलाश राम, विक्की सोनी, कुलदीप पासवान, इंजमामुल हक भारती, मो शदाब,संजय राणा ने लगातार तीसरे शिविर में रक्तदान कर हैट्रिक बनाए।


सबसे अहम बात यह है कि तौफिक अख्तर मंच के उपसचिव ने आज 53वीं बार रक्तदान कर पेलावल का नाम रौशन किया।



शेख भिखारी मेडीकल कॉलेज ब्लड बैंक के टेक्नीशियन आर खैरी, शीला कुमारी, काउंसलर नेहाल राज तथा अजीत कुमार व गोपाल कुमार ने प्रातः 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक अपने काम में लगे रहे।



पत्रकार काशिफ अदीब ने भी शिविर अपने जीवन का 75वां रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। झामुमो नेता कमाल कुरैशी, खतियानी परिवार के हकीम,निर्मल जैन ने भी शिविर में आकर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। शिविर में तीन महिलाओं ने रक्तदान किया।



रक्तदाताओं में विश्वनाथ विश्वकर्मा, हसमैन अंसारी,पवन ठाकुर, अब्दुल हकीम, मुन्ना पासवान, विजय राणा, संगीता देवी, सुनिता तिर्की, सोहैल अहमद, प्रताप शर्मा ,मनीष कुमार, तकीउद्दीन, नसीम, इम्तियाज अंसारी , बाबू राणा, बबलू राणा थे।


शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से एम हक भारती, महेश विश्वकर्मा, सुधीर ठाकुर, मो. इसराफिल,अमित पासवान, चंद्रशेखर शर्मा, करण कुमार, राजू पासवान की अहम भूमिका निभाई।


टिप्पणियाँ