हजारीबाग के अंचलाधिकारियों का कारनामा! जमीन पर दखल है, फिर भी आवेदन रद्द कर रहे अंचलाधिकारी।
हजारीबाग के अंचलाधिकारियों का कारनामा! जमीन पर दखल है, फिर भी आवेदन रद्द कर रहे अंचलाधिकारी।
हजारीबाग जिले के अंचल कार्यालयों में जमीन का दाखिल खारिज कराना किसी जंग से कम नहीं। आवेदकों का आरोप: बिना पैसे के नहीं होता म्यूटेशन, कहीं सुनवाई नहीं!
जिन्होंने पैरवी पैसा या दलालों का सहारा लिया सिर्फ उनके ही आवेदनों का निबटारा हुआ।
दाखिल खारिज लटकाने के मामले में सदर अंचलाधिकारी टॉप वन पर।
हजारीबाग सदर अंचल में म्यूटेशन का सबसे अधिक आवेदन पेंडिंग है। 37,152 आवेदन में 14,087 आवेदन का निबटारा हुआ है। वहीं, 3141 आवेदन अब भी लंबित है, जबकि 19,924 आवेदन को रिजेक्ट किया गया है।
हजारीबाग जिले के अंचल कार्यालयों में जमीन का दाखिल खारिज कराना किसी जंग से कम नहीं। जमीन फ्लैट हजारीबाग म्यूटेशन में होने वाली धांधली को खत्म करने के लिए रघुवर सरकार ने रजिस्ट्री के बाद ऑनालाइल डेटज्ञ अंचल कार्यालयों को भेजने खरीदने वाले रजिस्ट्री कराने और और म्यूटेशन करने का आदेश दिया था। हालांकि अफसरों ने इस आदेश को उस समय नहीं माना। पर डर से बिना पैरवी पैसा के काम कर देते थे।
हजारीबाग सदर अंचल में चालू वित्तीय वर्ष में दाखिल-खारिज का सबसे अधिक लंबित मिला है। यहां 3141 आवेदन लंबित है, वहीं 19,924 आवेदन रिजेक्ट किया गया हैं। इसका खुलासा सभी 16 अंचलों से जिले को प्राप्त प्रगति रिपोर्ट में हुआ है।
अपर समाहर्ता राकेश रौशन के मुताबिक, चालू वित्तीय वर्ष में 11 नवंबर, 2022 तक दाखिल-खारिज मामले में 37,152 आवेदन सदर अंचल को मिला है। इसमें 14,087 आवेदन का निबटारा हुआ है। वहीं, 3141 आवेदन लंबित है, जबकि 19,924 आवेदन रिजेक्ट किया गया है। सदर प्रखंड में कुल 12 हल्का है। सबसे अधिक हलका तीन में 1333 दाखिल-खारिज का मामला लंबित हैं।
अंचलवार लंबित आवेदन की स्थिति
अंचल : लंबित आवेदन
इचाक : 592
कटकमदाग : 1417
कटकमसांडी : 802
केरेडारी : 371
चुरचू : 126
चलकुसा : 173
चौपारण : 567
टाटीझरिया : 206
डाडी : 87
दारू : 238
पदमा : 322
बड़कागांव : 314
बरकट्ठा : एक हजार
बरही : 780
विष्णुगढ़ : 368
इस संबंध में हजारीबाग सदर अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि स्वीकृत बल के अनुसार कर्मचारियों की कमी है। लगभग दो महीने तक सभी कर्मचारी हड़ताल पर थे। वेबसाइट भी नियमित रूप से नहीं चलता है। इससे आवेदन का निबटारा समय पर नहीं हो रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें