WhatsApp Server Down: व्हाट्सएप का सर्वर डाउन, लोगों को हो रही परेशानी!

WhatsApp Server Down: व्हाट्सएप का सर्वर डाउन, लोगों को हो रही परेशानी!

भारत में अचानक से WhatsApp का सर्वर डाउन हो गया है। इसके पीछे का कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।  लेकिन, सर्वर डाउन होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

WhatsApp Server Down: अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो एक बार जरूर WhatsApp ओपन कर किसी को मैसेज भेजने की कोशिश करें। क्या आप ऐसा कर पा रहे हैं ? बता दें फिलहाल व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया है जिस वजह से न ही इसपर लोग मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही रिसीव कर पा रहे हैं। WhatsApp के डाउन होने की वजह से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

लगभग 30 मिनट से WhatsApp का सर्वर है डाउन
WhatsApp का सर्वर 25 अक्टूबर को अचानक से डाउन हो गया। यह अभी भी ठीक नहीं हुआ है। बता दें WhatsApp का सर्वर करीबन दोपहर 12:45 से डाउन हुआ है जिस वजह से न ही प्लैटफॉर्म पर मैसेज भेज सक रहे हैं और न ही मैसेज रिसीव किया जा सक रहा है। यूजर्स ने यहां तक शिकायत किया है कि वह अपने सिस्टम पर लॉग इन तक नहीं कर पा रहे हैं। 

करोड़ों यूजर्स हुए प्रभावित

WhatsApp डाउन होने की वजह से देश में इस सर्विस का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स परेशान हो गए हैं। WhatsApp डाउन होने की शिकायत लेकर लोग Twitter पर जा रहे हैं और अपने गुस्से को मीम्स के तौर पर पेश कर रहे हैं। आप चाहें तो इन मीम्स को ट्विटर पर जाकर चेकआउट कर सकते हैं। 

यूजर्स कर रहे सर्वर के ठीक होने का इंतजार

WhatsApp के डाउन होने के बाद यूजर्स पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं और इसके सर्वर के सही होने का इंतजार कर रहे हैं। सर्वर को डाउन हुए करीबन 1 घंटे का समय हो चुका है। सर्वर डाउन होने के बाद यूजर्स ने अपना रुख Twitter की तरफ मोड़ा और इस घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी देते हुए Twitter पर WhatsApp Server Down ट्रेंड करने लगा। 

Meta ने दिया अपना बयान

WhatsApp के सर्वर डाउन होने पर Meta ने अपनी प्रतिक्रिया दी। प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी ने कहा की हम इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं और इसे ठीक करने पर फिलहाल काम किया जा रहा है। 

दुसरे देशों में भी आ रही समस्या

WhatsApp का सर्वर केवल भारत में ही नहीं बल्कि, कई और देशों में भी डाउन हुआ है। 


टिप्पणियाँ