दिव्यांग तैराक सतेंद्र सिंह लोहिया ने बीमारी को बनाई अपनी ताकत, बनाया खास रिकॉर्ड, पढ़ें Inspiration Story

दिव्यांग तैराक सतेंद्र सिंह लोहिया ने बीमारी को बनाई अपनी ताकत, बनाया खास रिकॉर्ड, 

पढ़ें Inspiration Story


Satendra Singh Lohia News: पैरालिम्पिक और वर्ल्ड पैरा स्विमिंग चेम्पियनशिप में कई मैडल हासिल कर चुके अंतरराष्ट्रीय पैरा स्वीमर सतेंद्र सिंह लोहिया ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने आयरलैंड (Ireland) में 36 किलोमीटर लंबे नार्थ चैनल (North Channel) को 14 घंटे 39 मिनट में पार कर रिकॉर्ड बनाया है। उनकी इस सफलता पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें बधाई दी है। 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय पैरा स्वीमर सतेंद्र सिंह लोहिया ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है। सतेंद्र ने आयरलैंड में 36 किलोमीटर लंबे नार्थ चैनल को 14 घंटे 39 मिनट में पार कर रिकॉर्ड बनाया है। सतेंद्र इंग्लिश चैनल, कैटलीना चैनल और अब नार्थ चैनल पार करने वाला पहले एशियाई दिव्यांग तैराक बन गए हैं। सतेंद्र को MP का सबसे बड़ा खेल सम्मान विक्रम अवार्ड मिल चुका है। सतेंद्र को 2019 में देश के सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी का खिताब भी मिला है। सतेंद्र पैरालिम्पिक और वर्ल्ड पैरा स्विमिंग चेम्पियनशिप में गोल्ड सहित कई मैडल भी हासिल कर चुका हैं।

सतेंद्र के नार्थ चैनल पार कर रिकॉर्ड बनाने पर सभी उसे बधाइयां दे रहे हैं। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी सतेंद्र को बधाई दी है। अपने ट्वीटर पर सीएम ने सतेंद्र को बधाई देते हुए लिखा “सतेंद्र को 12 डिग्री ठंडे पानी मे नार्थ चैनल पार करने हार्दिक बधाई।  मध्य प्रदेश और देश को अपने साहसिक और अद्वितीय प्रयास से आपने पुनः गौरवांवित किया है। 

कमजोरी दूर करने पानी मे उतरा बन गया इंटरनेशनल स्वीमर

ग्वालियर के रहने वाले सत्येंद्र लोहिया के पोलियो के चलते बचपन से पैर कमजोर थे। दूसरे बच्चों की तरह सत्येंद्र भी खेलना-दौड़ना चाहता था। लेकिन पैरों की लाचारी आड़े आ जाती थी। पैरों की दिव्यांगता को दूर करने के लिए सत्येंद्र के परिजन उसे वॉटर थैरेपी के लिए लक्ष्मीबाई कॉलेज लाए। पैरों की दिव्यांगता दूर करने के लिए सत्येंद्र पानी में उतरा, लेकिन कुछ कर दिखाने का उसका जुनून था, कि वो बेहतरीन तैराक बन गया। कई नेशनल और इंटरनेशनल मेडल जीतने वाला सत्येंद्र को एमपी सरकार ने सर्वोच्च खेल पुरस्कार विक्रम अवॉर्ड से नवाजा गया। सत्येंद्र की कामयाबी का सिलसिला बढ़ता रहा। सत्येंद्र ने इंग्लिश चैनल और कैलटीना चैनल पार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और अब नार्थ चेनल भी पार कर दिखाया। ऐसे में अब इंग्लिश और कैटलीना चैनल पार करने के साथ नार्थ चैनल पार करने वाला सत्येंद्र पहला एशियाई दिव्यांग तैराक बन गया। बेहतरीन उपलब्धियो के चलते केंद्र सरकार ने सत्येंद्र को साल 2019 का सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी का सम्मान दिया। उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू ने सत्येंद्र को सर्वश्रेष्ठ दिव्य़ांग सम्मान और पुरस्कार प्रदान किया था। 

तैराकी की दुनिया मे नाम कमा चुका हैं सत्येंद्र 

➡️ सतेंद्र 6 नेशनल दिव्यांग स्वीमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके हैं और 6 सिल्वर एवं 7 ब्रॉन्ज जीत चुके हैं। वहीं 2 इंटरनेशनल स्पर्धाओं में भाग लेकर 2 सिल्वर व एक ब्रॉन्ज हासिल कर चुके हैं। 

➡️ जुलाई 2016 में कनाडा में आयोजित कनाडा-अमेरिका पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप में सत्येंद्र ने फ्री-स्टाइल में सिल्वर सहित दो मेडल जीते है। 15 से 17 जुलाई तक आयोजित प्रतियोगिता में अमेरिका, कनाड़ा, यूरोप सहित पचास देशों के तैराकों नें शिरकत की थी। 

➡️ मार्च 2017 में सत्येंद्र ने ऑस्ट्रेलियन ओपन पेरा स्विमिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। दिव्यांग और सामान्य कैटेगरी की इस चैंपियनशिप में ग्वालियर के पैरा स्विमर सतेंद्र सिंह ने दमदार प्रदर्शन कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

➡️23 जून 2018 को सत्येंद्र ने इंग्लिश चैनल पार किय़ा। अपने तीन साथियों के साथ रिले के तर्ज पर सत्येंद्र ने 49 किलोमीटर लंबे इंग्लिश चैनल को तैरकर पार किया, ऐसा करने वाला वो पहला एशियाई दिव्यांग तैराक बना। 

➡️ 19 अगस्त 2019 को सत्येंद्र ने कैटलीन चैनल को पार किया। सत्येंद्र ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ  रिले की तर्ज पर कैटलीना चैनल को पार किया। 42 किलोमीटर लंबे कैटलीना चैनल को पार करने वाला सत्येंद्र पहला एशियाई दिव्यांग तैराक बना। 

➡️ 20 सितंबर 2022 को नार्थ चैनल पार किया,सतेंद्र ने आयरलैंड में 36 किलोमीटर लंबे नार्थ चैनल लंबे को 14 घण्टे 39 मिनट में पार कर रिकॉर्ड बनाया है। 


टिप्पणियाँ