अपराधियों से लगातार मिल रही मोबाइल पर धमकी से मुखिया ने छोड़ा गांव, मुख्यालय में लिया शरण।

अपराधियों से लगातार मिल रही मोबाइल पर धमकी से मुखिया ने छोड़ा गांव, मुख्यालय में लिया शरण।


अपराधियों से लगातार मिल रही मोबाइल पर धमकी से डुमरौन मुखिया चोहन महतो और परिजन ने गांव छोड़ दिया है और मुख्यालय में शरण ले लिया है। उनके परिजन काफी डरे सहमे हैं। उन्हें पहली बार 30 सितंबर को धमकाते हुए पांच लाख लेवी की मांग की गयी थी। इस पर उन्होंने एक अक्तूबर को इचाक थाना और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। अपराधियों ने फिर नौ अक्तूबर को दोबारा फोन कर धमकाया कि जो पैसा बोले हैं वह पहुंचा दो नहीं तो तीन मई 2017 की तरह घटना का अंजाम दोबारा दिया जाएगा।

 विदित हो कि तीन मई को मुखिया के पुत्र पर गोली चलायी गयी थी, जिसमें संयोग से उनकी जान बच गयी थी। इस मामले का अभी तक उदभेदन नहीं हो सका है। मुखिया चौहन महतो ने बताया कि अपराधियों ने दुबारा धमकी दी। इसकी जानकारी थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक को दी गयी है। उसके बाद भी अपराधी 14 अक्तूबर को उनके पुत्र कृष्णा कुमार मेहता और बहू रेणु कुमारी को मोबाइल से धमकी दी गई कि पैसा नहीं पहुंचाएंगे तो तीन मई 17 को जिस तरह की घटना का अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। अपराधियों ने बताया कि उसके पूरे परिवार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अपराधियों के इस तरह के खौफनाक फरमान से मुखिया का पूरा परिवार डरा सहमा है।

 मामले को लेकर एसपी से मिले बरकट्ठा विधायक

 डुमरौन मुखिया चोहन महतो को अपराधियों द्वारा मिल रही धमकी की सूचना मिलते ही बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव और बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे से शुक्रवार शाम को मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान उन्होंने एसपी से कहा कि फोन को सर्विलांस में ट्रैक करा कर अपराधियों को चिह्नित करें और उनके खिलाफ अपराधिक केस दर्ज किया जाए।

 इस पर एसपी मनोज रतन चोथे ने विधायक को आश्वासन देते हुए कहा कि अपराधियों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा। पुलिस की निगाह से कोई बच नहीं पाएगा।


टिप्पणियाँ