फिट इंडिया फ्रीडम रन से दिया स्वस्थ रहने का संदेश: आजादी के 75 साल पर झील परिसर में 3 किमी की दौड़, प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे प्रतिभागी सम्मानित।
फिट इंडिया फ्रीडम रन से दिया स्वस्थ रहने का संदेश: आजादी के 75 साल पर झील परिसर में 3 किमी की दौड़, प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे प्रतिभागी सम्मानित।
आजादी के 75 साल पर लोगों को फिट रहने का संदेश देने के लिए हजारीबाग झील परिसर में फिट इंडिया फ्रीडम रन आयोजित किया गया। तीन किलोमीटर की दौड़ में शामिल खिलाड़ी, युवा और विद्यार्थियों लोगों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन दौड़ने का संदेश दिया। लगभग 300 प्रतिभागी सफेद टी शर्ट पहने परिसर में दौड़ लगा रहे थे।
प्रतिभागियों ने 24 से 30 मिनट में दौड़ पूरा किया। मॉर्निंग वॉक के लिए परिसर में पहुंचे विभिन्न आयुवर्ग के लोग इनको परिसर में दौड़ते हुए देख कर प्रभावित हुए। दौड़ का आयोजन पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड रांची से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार किया गया।
फिट इंडिया फ्रीडम रन की शुरुआत झील परिसर में डीआईजी आवास के पास से किया गया। जिला खेल पदाधिकारी उपवन बाड़ा ने हरी झंडी दिखाकर बालक और बालिका वर्ग के धावकों को विदा किया। धावक डीआईजी आवासीय परिसर से आयुक्त परिसर, डीएफओ आवास, निवेदिता स्कूल, त्रिमूर्ति, इंदिरा गांधी स्कूल होते हुए फिनिशिंग लाइन पर पहुंचे। दौड़ शुरू होने से पहले आजादी के 75 साल फिटनेस रहे बेमिसाल का नारा लगा। दौड़ आयोजन का यह तीसरा वर्ष था।
दौड़ में हजारीबाग शहर के विभिन्न विद्यालयों, संस्थानों, आवासीय बालिका क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र, एथलेटिक्स डे बोर्डिंग क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र, हॉकी डे बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र, कराटे, ऑर्चरी और ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने भाग लिया। छह धावक हुए पुरस्कृत : हेलो प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग से पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे छह प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम स्थान दीपक प्रसाद, द्वितीय स्थान राजेश कुमार और तृतीय स्थान आशीष कुमार ने प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में प्रथम स्थान फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग की एलिजाबेथ एक्का, दूसरा स्थान एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र की रूबी कुमारी और तीसरा स्थान भी एथलेटिक प्रशिक्षण केंद्र की नेहा कुमारी ने जीता। विजेता खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी हजारीबाग उपवन बाड़ा पर्यावरणविद एम सिंह ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला खेल कार्यालय के प्रधान सहायक शेखर कुमार, प्रशिक्षक सोनी कुमारी, अनुकंपा रुंडा, कुलेश्वर गोप, प्रभात रंजन तिवारी, कुंदन कुजूर, संदीप खलखो, मुदस्सिर खान, ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव हेमंत कुमार, कराटे एसोसिएशन के सचिव उदय कुमार एवं आर्चरी एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें