2 दिन से नहीं हुआ है पानी का सप्लाई। पानी का सप्लाई न होना लोगों के मौलिक अधिकार का हनन है। गणेश सीटू

2 दिन से नहीं हुआ है पानी का सप्लाई।  
पानी का सप्लाई न होना लोगों के मौलिक अधिकार का हनन है। गणेश सीटू
===================================     

 हजारीबाग शहर की एक बड़ी आबादी सप्लाई के पानी पर ही निर्भर है। पानी का सप्लाई नहीं होने पर शहर के लोग विशेषकर महिलाएं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानी की कमी के कारण उनका दिनचर्या भी अस्त व्यस्त हो जाता है। 2 दिनों से शहर में पानी का सप्लाई नहीं हुआ है इस संबंध में सीपीएम नेता गणेश कुमार सीटू, ईश्वर माहतो, तपेश्वर राम ने हजारीबाग उपायुक्त को एक ज्ञापन देकर पानी सप्लाई के व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त को अवगत कराया गया है कि चंद अधिकारियों और ठेकेदार के कर्मियों के लापरवाही के कारण शहर के हजारों लोग पानी जैसे अति आवश्यक चीज से 2 दिनों से वंचित है जो ना सिर्फ अनुचित है बल्कि लोगों के साथ अन्याय भी है। छड़वा डैम में पर्याप्त पानी रहते, नया मोटर रहते पानी का सप्लाई ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। टावर नंबर 1 के कर्मियों से संपर्क करने पर बताया गया कि छड़वा डैम में बिजली के कमी के कारण पानी का सप्लाई बाधित हो रहा है। यह कोई पहली घटना नहीं है आए दिन पानी का सप्लाई किसी ना किसी  कारण से रुक जाता है और लोग परेशान होते रहते हैं। कभी बिजली कमी के नाम पर। कभी मोटर खराबी के नाम पर, कभी तार टूट जाने के नाम पर, कभी पाइप फट जाने के नाम पर पानी का सप्लाई बाधित रहता है। इसलिए मांग पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि पानी का सप्लाई तत्काल चालू करवाते हुए इसकी जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए एवं डीएमएफटी फंड से छड़वा डैम को एक जनरेटर दिया जाए ताकि बिजली नहीं रहने की स्थिति में जनरेटर से पानी का सप्लाई शहर के विभिन्न टांगों में किया जा सके। 


टिप्पणियाँ