पेलावल ओपी क्षेत्र के जलमा चौक स्थित विक्की हार्डवेयर दुकान में चोरी करते तीन युवक रंगे हाथ पकड़े गये।

पेलावल ओपी क्षेत्र के जलमा चौक स्थित विक्की हार्डवेयर दुकान में चोरी करते तीन युवक रंगे हाथ पकड़े गये।

पेलावल ओपी क्षेत्र के जलमा चौक स्थित विक्की हार्डवेयर दुकान में चोरी करते तीन युवक रंगे हाथ पकड़े गये। घटना मंगलवार रात्रि की है। इस बाबत कटकमसांडी पेलावाल ओपी कांड संख्या 133/22 धारा 379/461 के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसमें रोमी गावं के मोहम्मद नन्हे, मोहम्मद फेकू, मोहम्मद रवानी को आरोपी बनाया गया हैं। सभी आरोपी को पेलावल ओपी पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बाबत पेलावल ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि गिरफ्तार युवक चोरी के साथ नशीली दवा पीने और बेचेने का काम करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ