केरेडारी से पिता अपने मोटरसाइकिल से दोनों बेटी के साथ हजारीबाग कोर्ट गवाही देने जा रहे थे।पिकअप वाहन की चपेट में आने से उनकी एक बेटी की मौत हो गई।

केरेडारी से पिता अपने मोटरसाइकिल से दोनों बेटी के साथ हजारीबाग कोर्ट गवाही देने जा रहे थे।पिकअप वाहन की चपेट में आने से उनकी एक बेटी की मौत हो गई। 


सबीना खातून हत्या मामले में पुलिस ने महिला को कुचलने के आरोपी चालक को नवीन गिरि को कटकमदाग पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले लालपुर के दारोगा मंजीत आलम के पिता मंसूर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पिछले माह हजारीबाग-बड़कागांव मुख्य पथ के फतहा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में सबीना खातून मौत मामले में नौ लोगों के खिलाफ कटकमदाग थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। सुलेमान मियां की शिकायत पर दारोगा मजीद आलम, मंसूर आलम, सोहेल, इमरान,नवीन गिरि सहित नौ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक षड्यंत्र के तहत उक्त आरोपियों ने सबीना खातून का हत्या की है। आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि केरेडारी के सुलेमान मियां अपने मोटरसाइकिल से दोनों बेटी सबीना खातून और नूरजहां के साथ हजारीबाग कोर्ट गवाही देने जा रहे थे, इसी बीच कटकमदाग थाना क्षेत्र के पूंदरी मोड़ के पास अचानक एक पिकअप वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिसमें तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज गया था। जहां चिकित्सकों ने सबीना खातून को मृत घोषित कर दिया। इस बाबत कटकमदाग थाना प्रभारी धनंजय कुमार प्रजापति ने बताया कि चालक नवीन गिरि को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

टिप्पणियाँ