हाथी भगा रहा युवक बना शिकार,हाथियों के झुंड के बीच चला गया, पटक कर ली जान।
हाथी भगा रहा युवक बना शिकार,हाथियों के झुंड के बीच चला गया, पटक कर ली जान।
हजारीबाग : विष्णुगढ़ के आधा दर्जन गांवों में बुधवार रात हाथियों के दल ने उत्पात मचाने के बाद सदर प्रखंड के मोरांगी में एक युवक की जान कुचलकर ले ली। सदर प्रखंड के मोरांगी नावाटाड़ निवासी 28 वर्षीय जितन राम पिता लालजी राम को हाथियों ने उस वक्त घेरकर मार डाला, जब वह अन्य ग्रामीणों के साथ हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहा था। भगाने के क्रम में वह कैसे हाथियों के झुंड के बीच चला गया, इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई। इस बीच उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर जबतक ग्रामीण रात के अंधेरे में खोजते हुए पहुंचे तब तक उसके प्राण पखेरु उड़ चुके थे। आनन -फानन में लोग उठाकर मेडिकल कालेज ले आए, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जितन के भाई वार्ड पार्षद विनोद ने बताया कि रात करीब 10 बजे हाथियों का दल गांव में घूसा। ग्रामीणों एक जुट होकर उसे भगाने में जुट गए। इस बीच मेरा भाई भी टीन को ढोलक के रूप में बजाते हुए साथ हो लिया। इस बीच हाथी उग्र हो गए और ग्रामीणों की ओर दौड़ पड़े। रात के अंधेरे में जितन को इसका अंदाजा नहीं रहा और वह हाथियों के बीच घिर गया। इस दौरान वह बचने के लिए झाड़ियों का सहारा लिया, परंतु सफल नहीं हो सका और हाथियों ने उसे झाड़ी से निकाल पटकर कर मार दिया। शुक्रवार सुबह सूचना पर पहुंचे वन विभाग के पदाधिकारियों ने दाह संस्कार के लिए दस हजार रुपये परिवार को दिया। वहीं चार लाख रुपये मुआवजा बाद में देने की घोषणा की है।
चुरचू की ओर चले गए हाथी, जमे है जंगलों में।
हाथियों के दल को नावाटाड़ में उत्पात मचाने के बाद ग्रामीणों द्वारा भगा दिया गया। हाथी चुरचू की ओर चले गए। जानकारी के अनुसार हाथियों का दल अब भी चुरचू के जंगलों में है और चुरचू क्षेत्र में ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है।
अक्टूबर में डेमोटाड़ के बिरहोर टोला में पटक कर ले ली थी एक की जान, 24 घंटे में चार को मारा।
हाथियों के दल से निकाला गया अकेला हाथी ने अक्टूबर माह में सदर प्रखंड के डेमोटाड़ स्थित बिरहोर टंडा में महाबीर बिरहोर की जान ले ली थी। घर के बाहर बैठे महाबीर बिरहोर की पत्नी को भी हाथियों ने अपने चपेट में ले लिया था। उस समय 24 घंटे के अंदर हाथियों ने चार की अलग अलग स्थानों पर चार लोगों की जान ले ली थी। इस दौरान हाथियों ने रामेश्वर राम और मंटू यादव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद हाथी ने कटकमदाग के सिरसी में सिरसी नदी के पास विशुन रविदास को भी कुचलकर मार डाला। वह रामगढ़ जिला मांडू थाना के बलसगरा गांव का रहने वाला था और सिरसी गांव में किराए के मकान में रहकर मजदूरी का काम करता था। हाथियों ने कटकमदाग के अडरा और ढेगूरा में भी उत्पात मचाया था। इस दौरान महिला सहित तीन को कुचलकर मार डाला। मृतक में अडरा पंचायत के कुबा गांव निवासी कृति कुजूर 35 (वर्ष) पति लेंदर टोप्पो ,चीची निवासी सावित्री देवी (35 वर्ष) पति विराज गंझू को शामिल है। बिरहोर टांडा में महावीर बिरहोर (45) पिता जगदीश बिरहोर को कुचल कर मार डाला। इस हमले में उसकी पत्नी सोमरी बिरहोरिन भी घायल हो गई थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें