कोर्ट परिसर से फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट और नोटरी स्टांप के साथ दो आरोपियों को सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोर्ट में भी बनता था फर्जी बेलर
हजारीबाग : सदर थाना की पुलिस ने सदर कोर्ट परिसर से फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने दो चिकित्सकों के नाम से दो फर्जी लेटरपैड और मोहर के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, सहित जाली स्टाम्प आदि वस्तुएं बरामद की है। गिरफ्तार आरोपितों में मेहताब आलम पिता मो. सलीम आलम बनहा कटकमदाग तथा शिव कुमार पेरियार पिता स्व. माधव प्रसाद शिवपुरी शामिल है। इस बाबत अधिवक्ता मो. वारिश अली पिता मो.जिलानी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपितों को सदर थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेपी कारा भेज दिया है।
जाली स्टाम्प, मेडिकल फिटनेस से लेकर लाइसेंस कराता था उपलब्ध, कोर्ट में फर्जी बेलर भी
गिरफ्तार आरोपित मो. मेहताब और शिव कुमार के साथ एक दर्जन लोग इस धंधे में है। इनकी टोली जाली स्टाम्प से लेकर मेडिकल फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज बनाते थे। इतना हीं नहीं ये लोग कोर्ट में फर्जी बेलर भी बनते थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई आवश्यक दस्तावेज भी बरामद की है और पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है। इस बाबत थाना प्रभारी गणेश कुमार सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस तरह के धंधे की जानकारी उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर दे सकता है। उनका नाम और पता गुप्त रखी जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें