मुफ्फसिल थाना पुलिस ने क्रुरता पूर्वक कंटेनर में छिपाकर तस्करी के लिए भेजे जा रहे 33 मवेशियों को जब्त किया है।

मुफ्फसिल थाना पुलिस ने क्रुरता पूर्वक कंटेनर में छिपाकर तस्करी के लिए भेजे जा रहे 33 मवेशियों को जब्त किया है।


हजारीबाग : मुफ्फसिल थाना पुलिस ने क्रुरता पूर्वक कंटेनर में छिपाकर तस्करी के लिए भेजे जा रहे 33 मवेशियों को जब्त किया है। पुलिस की यह कार्यवाही शुक्रवार मध्य रात्रि हुई। ओरिया स्थित बायपास के समीप पुलिस ने वाहन को रोक कर जांच की तो मवेशी होने की जानकारी मिली। इस बाबत थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मौके से पुलिस ने चालक मोहम्मद फरजान (पिता मोहम्मद अरकान जलील) थाना जलालपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस बाबत थाना प्रभारी मुफ्फसिल बजरंग महतो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाइ हुई। ज्ञात हो कि इन दिनों पशु तस्करी को लेकर हजारीबाग पुलिस सख्त हो गई है। बड़े पैमाने पर एनएच दो और 33 पर हो रही पशुओं की तस्करी रोकने के लिए रात में पुलिस ने विशेष गश्त प्रारंभ किया है। इसी क्रम में कंटेनर वाहन को जब्त किया गया।

टिप्पणियाँ