JAC Board 12th Arts & Commerce Topper List : जैक बोर्ड 12वीं आर्ट्स वा कॉमर्स का रिजल्ट जारी, यहां देखें टॅापर्स की पूरी लिस्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज कक्षा 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स स्ट्रीम परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल आर्ट्स स्ट्रीम में 97.43% व कॉमर्स स्ट्रीम में 92.75% छात्र पास हुए हैं।
परिणाम की घोषणा स्कूल शिक्षा और लिटरेचर डिपार्टमेंट के मंत्री जगरनाथ महतो ने की। लगभग एक लाख छात्र जो इंटरमीडिएट परीक्षा में उपस्थित हुए थे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 1,90,819 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।
इंटरमीडिएट आर्ट्स में 97. 43% परीक्षार्थी पास हुए हैं। आर्ट्स में खूंटी (99.27%) और लोहरदगा में (99.21%) अन्य जिलों के मुकाबले पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत सबसे ज्यादा।
आगे देखें 12वीं आर्ट्स के टॅापर्स की पूरी लिस्ट-
रैंक नाम स्कूल का नाम
2- रोहित कच्छप, सेंट जेवियर्स कॉलेज
3- आंचल कुमारी, हाई स्कूल बड़कागांव
4- प्रिया कुमारी, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची
5- वैष्णवी केशरी, सेंट जेवियर्स कॉलेज अंजलि देवी
6- सना एकबाल, हाई स्कूल मिहिजाम
7- अंशु कुशवाहा, गंगा स्मारक हाई स्कूल गिधौर
7- यश राज, सेंट जेवियर्स कॉलेज
7- आकांक्षा कुमारी, कन्या उच्च विद्यालय दुमका
7- पारखी चौबे, सेंट जेवियर्स कॉलेज
8- शुभम मिश्रा, सेंट जेवियर्स कॉलेज
8- राखी मेहता, आर के गर्ल्स हाई स्कूल हुसैनाबाद
9- प्रिया सिंह, सेंट जेवियर्स कॉलेज
9- प्रकृति वेन्दना, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची
9- निशा भारती, सेंट जेवियर्स कॉलेज
9- नूतन रुंडा, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची
10- ज्योति कुमारी, के जी बी वी भंडारा
10- श्रेया रॉय, हाई स्कूल सरसा
10- आशुतोष कुमार, जिला स्कूल दुमका
10- अमृता शिखा बाखला, सेंट जेवियर्स कॉलेज
वही कक्षा 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसमें इस साल 92.75% छात्र पास हुए हैं। बता दें, इस साल कक्षा 12वीं की कॉमर्स स्ट्रीम में 24,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
वहीं कॉमर्स में अन्य जिलों के मुकाबले जामताड़ा में पास होने वाले विद्यार्थियों का आंकड़ा सबसे ज्यादा 98.18 फीसदी रहा है। कॉमर्स में गोड्डा जिला पास होने वाले विद्यार्थियों के आंकड़ों के अनुसार सबसे नीचे रहा। यहां 75.93 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। वहीं आपको बता दें, कॉमर्स की मेरिट लिस्ट में सबसे ऊपर बोकारो जिले के चंद्रपुरा की छात्रा निक्की कुमारी रही। जिन्होंने 478 अंक हासिल किए हैं। आइए जानते हैं टॉप-10 टॉपर्स की लिस्ट के बारे में
यहां देखें कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर के बारे में
पहला स्थान
निक्की कुमारी
किरण देवी
दीपक कुमार
दूसरा स्थान
श्रेया पांडे
सस्तिका पांडे
मनोरंजन पांड
तीसरा स्थान
नुसरत जहान
सजदा खातून
गुलम वरिस
चौथा स्थान
संजना प्रामाणिक
संजोत प्रामाणिक
रंजित प्रामाणिक
पांचवा स्थान
प्रगति सुसंग
संगीता देवी
सुजीत यादव
छठा स्थान
कशिश कुमारी
सुनीता देवी
मदन सिंह
सातवां स्थान
अनंत मिश्रा
रेखा मिश्रा
राजेश मिश्रा
आठवां स्थान
स्नेहा कुमारी
सबिता जेसवाल
मनोज जेसवाल
नौवां स्थान
प्रिया कुमारी
उर्मिला देवी
लक्ष्मण प्रसाद
दसवां स्थान
अदिति सिंह
किरण देवी
राणा प्रताप सिंह
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें