नशे से आजादी पखवाड़े के तहत जिला समाज कल्याण विभाग ने जागरूकता रथ को किया रवाना
जिंदगी को हां और नशे को ना का लिया गया शपथ
हजारीबाग नशे से आजादी पखवाड़ा 12 जून से 26 जून के तहत आज दिनांक 26 जून को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की अगुवाई में बाल विकास परियोजना सदर (शहरी), बाल विकास पदाधिकारी,महिला पर्यवेक्षिका, एएनएम एवं सेविकाओं के द्वारा आम जनमानस को नशा मुक्त जीवन के लिए जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल महिला पर्यवेक्षिकाओं ने नशा मुक्ति जागरूकता पंपलेट का वितरण किया तथा वहां उपस्थित लोगों को खैनी,तंबाकू खाने की आदतों को छोड़ने की अपील की। सेविकाओं द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली शहर के विभिन्न चौक चौराहों में पहुंचकर आम जनमानस को नशा से दूरी बनाते हुए स्वस्थ जीवन जीने का अनुरोध किया। यह रैली विभिन्न जगहों से गुजरते हुए परियोजना कार्यालय पहुंची तथा उपस्थित लोगों ने "जिंदगी को हां और नशे को ना" का शपथ लिया।
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो ने सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी लोगों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताएं। विशेषकर उन्होंने युवा पीढ़ी में बढ़ते नशे की आदत से दूरी बनाने की अपील की उन्होंने कहा कि नशे की आदत से कई परिवार तबाह हो जाते हैं और अपने साथ साथ कईयों की जिंदगी खराब हो जाती है। उन्होंने कहा कि सभी एक मंच में आकर नशा मुक्त अभियान के आवाज को बुलंद करना चाहिए।
मौके पर सीडीपीओ रेखा रानी ने नशे से होने वाली गंभीर बीमारियों के दुष्परिणाम की गंभीरता को बताते हुए लोगों से नशा छोड़ने हेतु प्रोत्साहित एवं जागरूक करने की अपील की तथा नशा का त्याग कर स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना संरचनात्मक एवं बहुमूल्य योगदान देने की बात कही। नशा मुक्ति कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सीडीपीओ ने संयुक्त रूप से नशा मुक्ति जागरूकता रथ को रवाना किया। इस कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका अंजली कुमारी, ज्योति प्रसाद, कुमारी रुचिता,छाया, शकुंतला एवं शहरी परियोजना की सेविकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Please Like & Share
Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें