बंद मकान से मिला भारी मात्रा में गांजा, सालों से चल रहा था अवैध कारोबार
कोडरमा : तिलैया थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पीछे एक बंद पड़े मकान से
पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।
बरामद किया गया गांजा लोहे की 2 पेटी और दो अलग-अलग बंडल में बांध कर रखा हुआ था।
जिस कमरे से यह गांजा बरामद किया गया उसे देखने से यह प्रतीत होता है कि यहां पर सालों से गांजा के अवैध कारोबार किया जा रहा है। और भारी मात्रा में गांजा का स्टॉक किया गया था।
गांजा को जब्त कर कार्रवाई में जुटी पुलिस
हालांकि शुक्रवार देर रात जब यहां पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची तो कमरा बंद था और कमरे में रहने वाला व्यक्ति फरार था। जानकारी के मुताबिक यह घर कोडरमा थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला की है और किराएदार के रूप में एक दूसरा व्यक्ति गांजा का यह कारोबार कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने बरामद किए गए गांजा को जब्त कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है। बरामद किया गांजा लाखों रुपए का बताया जा रहा है।
अवैध कारोबार करने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी पुलिस
इससे पहले भी तिलैया थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में गांजा तस्करी को लेकर कार्रवाई की गई है। पहले भी भारी मात्रा में गांजा पकड़ा जा चुके हैं। बरामद किया गया गंजा पूरी तैयार कर और छटाई कर पैक किया गया था और यहां सही से तस्करी कर दूसरे प्रदेशों में ले जाने की तैयारी थी। एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है और गांजे का अवैध कारोबार करने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी है।
Please Like & Share
Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें