हजारीबाग इंटर साइंस कॉलेज की छात्रा प्रिया कुमारी बनी स्टेट टॉपर, जानिए कैसे की पढ़ाई, क्या बनना चाहती है।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी इंटर साइंस परिणाम में हजारीबाग की प्रिया कुमारी स्टेट टापर बनी हैं। उन्होंने शानदार अंक लाकर सबको पीछे छोड़ दिया है। बेहद गरीब परिवार से आने वाली प्रिया अब डाक्टर बनकर सपना पूरा करना चाहती हैं। आनंद पुरी निवासी स्टेट टापर प्रिया कुमारी इंटर साइंस कालेज की छात्रा हैं। उन्होंने 500 में 489 अंक हासिल किया है। प्रिया कुमारी ने अंग्रेजी में 94, फिजिक्स में 99,केमिस्ट्री में 99, Mathematics में 99,Biology में 98 अंक प्राप्त की।
   

कोविड काल में भी मन लगाकर की पढ़ाई

प्रिया ने बताया कि कोविड के दौरान पढ़ाई बाधित हुई तो आनलाइन माध्यम से मदद मिली। कालेज से भी नियमित तौर पर आनलाइन कक्षाएं ली जाने लगी। नियमित तौर पर छह से सात घंटे पढ़ाई की। मोबाइल से दूरी बनाकर रखी। कोविड काल की चुनौतियों को अवसर के रूप में लिया। पूरी तरह मन पढ़ाई पर केंद्रित रखा। आज यही वजह है कि यह सफलता हाथ लगी है।

डाक्टर बनकर पूरा करूंगी पिता का सपना

प्रिया ने कहा कि वह जब भी पढ़ने बैठती पिताजी के इन शब्दों को ही याद रखती थी। लेकिन, अभी मंजिल नहीं मिली है। मुझे डाक्टर बनना है। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। अब डाक्टर बनकर पिता जी के सपने को साकार करना है। इसके लिए वह मन लगाकर पढ़ाई करेंगी। किसी सूरत में मेडिकल परीक्षा पास करना है। एक बढ़िया डाक्टर बनकर समाज की सेवा करनी है।

बेटी को ही तय करने दिया क्या पढ़ना है : पिता

वहीं, निजी अमीन का काम करने वाले प्रिया के पिता भुवनेश्वर नारायण ने कहा कि मुझे अपनी बेटी पर गर्व है। पढ़ाई को लेकर वह पहले से गंभीर रही है। मैट्रिक परीक्षा में भी वह स्कूल टापर रही है। पढ़ाई को लेकर हमेशा विषयों को उसे ही तय करने दिया। मां मुन्नी देवी ने बताया कि मेरी तीन बेटियां और बेटा है। हमने कभी बेटे और बेटियों में फर्क नहीं किया। आज बेटी को इस मुकाम पर देखकर बेहद खुशी हो रही है।

प्रिया कुमारी को कॉलेज के प्राचार्य बसंत झा, उपायुक्त नैंसी सहाय, सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बधाई दी तथा भविष्य में ऐसे ही निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामना की

टिप्पणियाँ