नगर आयुक्त के प्रयास से निगम ने जारी किया व्हाट्सअप नंबर सफाई, अतिक्रमण, बिजली संबंधित शिकायतों का हो रहा निष्पादन।
नगर निगम की जनता को प्रायः नित्य-प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के समस्याओं से जूझना पड़ता है। लोगों को सफाई से संबंधित
अतिक्रमण से संबंधित, होल्डिंग, बिजली चापानल मरम्मत कार्य एवं नक्शा से संबंधित कार्यों के लिए जूझना पड़ता है। इन सब को देखते हुए हजारीबाग नगर निगम की नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने निगम के विभिन्न कर्मी / पदाधिकारियों की टीम गठित की। इस टीम में नोडल नगर पदाधिकारी, तहसीलदार एवं फील्ड के स्टॉफशामिल है। साथ ही साथ एक जन शिकायत हेतु व्हाट्सअप 9471381245 भी सक्रिय किया गया है। जिसमें निगम से संबंधित विभिन्न समस्याएं आती है। और तत्काल टीम द्वारा त्वरित निष्पादन किया जाता है। निगम क्षेत्रान्तर्गत सफाई कार्य / प्लास्टिक उन्मूलन कार्यप्रकाश संबंधी / अतिक्रमण काय / होल्डिंग संबंधी कार्य / चापानल मरम्मत संबंधित कार्य / गैर कानूनी ढंग से भवन निर्माण कार्य हेतु गठित टीम को साप्ताहिक रोस्टर के अनुरूप नोडल पदाधिकारियों के साथ जांच टीम जाती है। साईट विजित के लिए जांच टीम को विशेष जैकेट दिया गया है। जांच टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाती है। और त्वरित कार्रवाई होने से नगर निगम को राजस्व का भी फायदा हो रहा है। जांच में अतिक्रमण टीम एवं प्लास्टिक उन्मूलन टीम द्वारा कारवाई कर फाईन लगाया जा रहा है। होल्डिंग टीम द्वारा भी प्रतिदिन
होल्डिंग की जांच की जा रही है तथा भवन संबंधित नक्शा टीम द्वारा भी रोस्टर के अनुरूप स्थल जांच कर रही है तथा बिल्डर को नोटिस एवं नक्शे के अनुरूप कार्य करने तथा भवन उपविधि 2016 के अनुरूप बिल्डर रजिस्ट्रेशन कराने हेतु नोटिस निर्गत किया जा रहा है। अतिक्रमित टीम द्वारा भी रोस्टर के अनुरूप सड़क से अतिक्रमण फुटकर विक्रेता से संबंधित अतिक्रमण हटाया जाता है। तथा फाईन भी ली जा रही है। विभिन्न जांच टीमों के बनने से नगर निगम के क्रियाकलाप पर असर हुआ तथा राजस्व की बढ़ोतरी हुई है।
Please Like & Share
Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें