सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का प्रयोग करें और नव भारत का निर्माण करे, सूचना मागकर,भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएं!जाने आप कैसे आवेदन लिख कर सूचना मांग सकते हैं।
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का प्रयोग करें और नव भारत का निर्माण करे, सूचना मागकर,भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएं!जाने आप कैसे आवेदन लिख कर सूचना मांग सकते हैं।
हम सभी किसी ना किसी का टार्गेट व्यक्ति होते हैं या आप पर झूठा प्राथमिकी (FIR) किसी भी थाना मे दर्ज हो जाता है तो आप सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 8 और 9 का विशेष नियम के तहत 48 घंटा मे सूचना लेने का अधिकार है आप ले सकते है।
■आप सूचना कैसे मांग सकते है ■
सूचना आवेदन
सेवा मे,
श्रीमान जन सूचना पदाधिकारी,
सह थाना प्रभारी महोदय
.......थाना जिला.......
विषय:- सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आवेदन, सूचना उपलब्ध करवाने के सबंध मे!
महाशय,
➡️ सूचना मांगने के लिए दस रू ₹10/- शुल्क भारतीय पोस्टल आर्डर संख्या ........ के द्वारा भुगतान है ! मूल प्रति अनुलग्न!
■ सूचना :-
➡️थाना ...... प्राथमिकी (FIR) संख्या ......../.... नाम .... पर किया गया है इसकी प्रति स्व: अधिप्रमाणित प्रति दिया जाय !
➡️ उपरोक्त प्राथमिकी का दैनिक करवाई प्रगति का प्रति दिया जाए!
नोट :- उपरोक्त मांगी गई सूचना मेरे स्वतंत्रा / भविष्य से जुड़ा है इसलिए सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का घारा 8 और 9 का विशेष नियम 48 घंटा के तहत सूचना उपलब्ध करवाया जाए!
सादर धन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम:-
पिता का नाम:-
पता:-
मोबाइल नम्बर
चितरंजन प्रसाद गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष भारतीय नागरिक अधिकार रक्षामंच द्वारा तैयार किया गया स्क्रिप्ट।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें