गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फ़िल्म 'RRR' की धूम, 'नाटू-नाटू' गाने को मिला ये अवॉर्ड
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फ़िल्म 'RRR' की धूम, 'नाटू-नाटू' गाने को मिला ये अवॉर्ड
अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स समारोह हो रहा है।
इस बार ये पुरस्कार समारोह भारत के लिहाज से इसलिए भी खास है क्योंकि "आरआरआर" दो कैटगरी में नॉमिनेट हुई थी। हालांकि, पुरस्कार एक ही श्रेणी में मिला।
इस तेलुगु गाने को एमएम कीरवणी ने कंपोज़ किया है और चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं। राहुल सिपलीगंज और काल भैरव ने गाने को अपनी आवाज़ दी है।
आरआरआर को सर्वश्रेष्ठ गैर-अंग्रेज़ी फ़िल्म की श्रेणी में भी नॉमिनेट किया गया था लेकिन ये पुरस्कार अर्जेंटीना की फ़िल्म को मिला।
गोल्डन ग्लोब जीत चुका ये गाना प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड के लिए 'ओरिजिनल सॉन्ग' कैटेगरी में भी मुकाबले में है। शॉर्टलिस्ट गानों की सूची हाल ही में जारी की गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें