बड़कागांव डाड़ी कला ओपी फायरिंग मामले में कुख्यात बसारत मियां सहित पांच गिरफ्तार।
बड़कागांव डाड़ी कला ओपी फायरिंग मामले में कुख्यात बसारत मियां सहित पांच गिरफ्तार।
जिले के बड़कागांव थाना की पुलिस को एक सप्ताह के अंदर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो जनवरी को डाड़ी कला ओपी पर हुई फायरिंग में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी मनोज रतन चौथे ने प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा किया। एसपी ने जानकारी देते बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में कुख्यात बसारत मियां भी शामिल है। आरोपितों के पास से तीन पिस्टल और 11 कारतूस, पांच मैगजीन भी बरामद की गई है। एसपी ने बताया कि कुख्यात बसारत मियां 2016 से असामाजिक गतिविधियों में लिफ्त रहा है और इसके खिलाफ बड़कागांव सहित अन्य स्थानों पर नौ से अधिक मामले दर्ज है। इनमें तीन मामले तो सरकार द्वारा दर्ज कराया गया है, जिसमें बसारत मियां सरकारी में बाधा डालने का आरोपित भी है। ज्ञात हो कि दो जनवरी की रात्रि बड़कागांव थाना के सहायक ओपी डाड़ी कलां पर फायरिंग की थी। इसके बाद एक विशेष दल का गठन कर इसकी जांच की जा रही थी। प्रारंभ में पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त आनंद साव पिता रामविलास साव चेपाकलां थाना बड़ागांव को गिरफ्तार किया। इसके निशानदेही पर अन्य आरोपित बसारत मियां पिता दिल मोहम्मद मियां साकिन डाडीकला, पंकज कुमार पिता सन्नू महतो उपरैली डाड़ी, रोहित कुमार दास पिता पचल राम चेपाकला तथा रामलखन कुमार उर्फ दारा पिता कुंवर करमाली चेपाकला है। फायरिंग को लेकर ओपी में दो जनवरी तथा हथियार बरामद होने के अभियुक्तों के खिलाफ 10 जनवरी को डाड़ी ओपी में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। प्रेसवार्ता में एसडीपीओ बड़कागांव अमित कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें