हज़ारीबाग में ब्राउन शुगर, ड्रग्स, कोरेक्स जैसे मादक पदार्थों की तस्करी की शुरुआत करने वाला व्यक्ति को कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने भेजा जेल
हज़ारीबाग में ब्राउन शुगर, ड्रग्स, कोरेक्स जैसे मादक पदार्थों की तस्करी की शुरुआत करने वाला व्यक्ति को कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने भेजा जेल
हज़ारीबाग कोर्रा थाना कांड सं16/22 धारा-21(b)/21(c)/22(b)/22(c) NDPS एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त रिज़वान अहमद उर्फ मो. रुस्तम मँडई कलां निवासी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि मो रिज़वान के विरुद्ध करीब आधे दर्जन से अधिक ड्रग्स,मादक पदार्थ, हत्या व चोरी जैसे कांड दर्ज हैं। शहर में ब्राउन शुगर, कोरेक्स जैसी मादक पदार्थ की तस्करी की शुरुआत मो. रिज़वान के द्वारा ही की गई थी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें