हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग, पगार, चट्टीबारियातु, पचड़ा, केरेडारी में प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, केरेडारी कोयलांचल क्षेत्र में दहशत का माहौल!
हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग, पगार, चट्टीबारियातु, पचड़ा, केरेडारी में प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, केरेडारी कोयलांचल क्षेत्र में दहशत का माहौल!
हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग, पगार, चट्टीबारियातु, पचड़ा, केरेडारी में प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया। नक्सलियों के नाम पर्चा में टीएसपीसी ने संगठन जिंदाबाद नारे को जिक्र करते हुए कर्णपुरा क्षेत्र बड़कागांव में चल रहे कोल माइंस पर दलाली करने वाले को होशियार रहने का हिदायत दी। एनटीपीसी से किसानों को उचित मुआवजा तथा संघमित्रा प्रोजेक्ट सीसीएल द्वारा पचड़ा क्षेत्र के किसानों को उचित मुआवजा और नौकरी देकर कम्पनी खनन कार्य की शुरुआत करने की बात कही है।
अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है तो टीएसपीसी संगठन कंपनी के ऊपर फौजी कार्रवाई करने की बात कही है। पर्चा में आजाद नगर अम्बाजीत में एनटीपीसी द्वारा जमीन अधिग्रहण का उचित मुआवजा देने, अडानी कंपनी को जमीन षड्यंत्र कर अधिग्रहण नहीं करने, निर्दोष लोगों को झूठा मुकदमा नहीं करने, चट्टीबारियातु कोल माइंस के कोयला खनन कार्य कर रही ऋत्विक कंपनी से ग्रामीणों की मांग पूरा करने का मांग किया है।
केरेडारी के पगार, चट्टीबारियातु, केरेडारी में 11 बजे तक पोस्टर चिपका रहा। नक्सली संगठन के नाम पोस्टरबाजी से केरेडारी कोयलांचल क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फिलहाल, इस मामले में थाना प्रभारी साधन चंद्र गोराई ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा गांव में पोस्टर साटा गया है। पुलिस जांच कर रही है, अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें