कोहरे व पाले की मार से आलू, टमाटर, फूलगोभी व अरहर की फसल हो रही बर्बाद!

कोहरे व पाले की मार से आलू, टमाटर, फूलगोभी व अरहर की फसल हो रही बर्बाद!

कृषि के क्षेत्र में बड़कागांव अग्रणी माना जाता रहा है। यहां के किसान काफी मेहनती है और हर मौसम में अपने खेतों में फसल साग सब्जी का उत्पादन करते हैं तथा बाजारों में बेच कर अपना परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। परंतु प्रकृति का प्रकोप है कि बदलते इस मौसम में किसानों के आलू, टमाटर फूलगोभी एवं अरहर का फसल कोहरे के कारण नष्ट हो रहा है । विगत 4 दिनों से बड़कागांव क्षेत्र में कोहरा और ठंड बढ़ गई है एवं धूप नहीं निकलने के कारण किसान काफी चिंतित हैं । कोहरा से फसल को नष्ट होने से बचाने के लिए किसान अपने खेतों में रसायनिक दवाइयों का छिड़काव कर रहे हैं ताकि आलू का फसल नष्ट ना हो।

क्या कहते हैं किसान

किसान काड़तरी निवासी भोगेश्वर महतो से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि गेहूं, राई, सरसों, मटर, चना आदि फसल के लिए कोहरा ओला अच्छा है पर आलू, टमाटर, फूलगोभी एवं आरहर के लिए बेहद ही नुकसान है आगे उन्होंने बताया कि पाला गिरने से आलू की पत्तियां पीली पड़ने लगी हैं। जबकि आलू अबतक पक नहीं पाया है। ऐसे में आलू कम बैठने का अनुमान है। और पता सब झड़ जाएगा ऐसी स्थिति में किसान लोग कर्ज आदि तक चुकता करना मुश्किल हो जाएगा।

टिप्पणियाँ