पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग केंद्रीय कारा पहुंचकर राजीव जायसवाल से की मुलाकात

पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग केंद्रीय कारा पहुंचकर राजीव जायसवाल से की मुलाकात


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को हजारीबाग जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा पहुंचकर जेल में बंद बीजेपी रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल से मुलाकात की। बाबूलाल मरांडी  करीब सुबह 11 बजे जेल पहुंचे ओर जेल में बंद पार्टी के नेता राजीव जायसवाल से करीब आधे घंटे तक बातचीत की और फिर बाहर निकले। विदित हो कि बीजेपी रामगढ़ विधानसभा के युवा क्रांतिकारी नेता राजीव जायसवाल लगभग एक माह से हजारीबाग केंद्रीय कारा में बंद हैं। मालुम हो की झारखंड के चर्चित आईपीएल गोला गोली कांड के मामले में उन्हें 5 वर्ष की सजा सुनाई गईं है। बताते चलें कि 2016 में नागरिक चेतना मंच के बैनर तले तत्कालीन झाविमो के जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान में बीजेपी नेता राजीव जायसवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों की विभिन्न मांगो को लेकर आईपीएल प्लांट में आंदोलन किया गया था. फैक्ट्री के आस पास के विभिन्न गांव की समस्या को लेकर यह आन्दोलन किया गया था जिसमें आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा फायरिंग कर दी गई.जिसमे 2 आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी। वहीं इस केस को लेकर प्लांट प्रबंधन ओर जिला प्रशासन के द्वारा आन्दोलन के नेतृत्वकर्ता राजीव जयसवाल सहित सैकड़ों लोगों पर एक ही आंदोलन का 4 केस दर्ज किया गया था। जिसमे एक केस में आन्दोलन के नेतृत्वकर्ता राजीव जयसवाल सहित कुल 13 आरोपियों को हजारीबाग के विशेष कोर्ट ने 5 वर्ष की सजा सुनाई थी। जेल में बंद अपने नेता राजीव जायसवाल से मुलाकात करने के लिए बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के साथ विशेषरूप से हजारीबाग सदर के विधायक मनीष जायसवाल जेल पहुंचे और उनका हाल जाना। मौके पर सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, रामगढ़ से पहुंचे दुर्गाचरण प्रसाद, संतोष तिवारी, बबली सिंह, प्रीतम झा, मनसु बेदिया, प्रदीप कुमार,सुरेंद्र कुमार, सचिन करमाली, राहुल पासवान, छोटू केवट,सुकेंद्र कुमार सहित कई लोग जेल के बाहर मौजूद रहें। 

टिप्पणियाँ