एक रुपए देकर कराएं 50 हजार तक का कृषि ऋण माफ : बीडीओ

एक रुपए देकर कराएं 50 हजार तक का कृषि ऋण माफ : बीडीओ

 किसान कृषि ऋण माफी के लिए केसीसी ऋण धारक किसानों को प्रज्ञा केन्द्र, बैंक शाखा, बीसी के माध्यम से अपना केसीसी खाता, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर ई केवाईसी कराना होगा। इसके लिए शुल्क के रूप में किसानों को एक रुपए ही जमा करना होगा।


एक रुपया का टोकन कटवा कर 50 हजार तक का केसीसी ऋण झारखंड सरकार द्वारा माफ की जा रही है। इस बात की जानकारी लाभुक किसान को हो इसके लिए बड़कागांव प्रखंड कार्यालय में बीडीओ, प्रमुख, उपप्रमुख, मुखिया जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर लाभुक किसान को जागरूक करेगी। ताकि जो किसान केसीसी लोन लिया है वे अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र, बैंक में जाकर ऋण माफी के लिए एक रुपया का टोकन कटवा ले। बीडीओ बड़कागांव ने किसानों से अपील की कि किसान क्रेडिट कार्ड ऋण माफी के लिए अपने निकटतम बैंक शाखा में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड खाता, आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मोबाइल नंबर लेकर ई-केवाईसी कराएं एवं योजना का लाभ उठाएं। बड़कागांव प्रखंड में लगभग 1700 ऐस किसान है जिन्होंने अभी तक अपना ई केवाईसी नहीं कराया है। जिस वजह से उनकी ऋण माफी की प्रक्रिया शुरू नही हो पाई है। इसलिए ऐसे किसान कृषि ऋण माफी के लिए केसीसी ऋण धारक किसानों को प्रज्ञा केन्द्र, बैंक शाखा, बीसी के माध्यम से अपना केसीसी खाता, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर ई केवाईसी कराना होगा। इसके लिए शुल्क के रूप में किसानों को एक रुपए ही जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि जिले के किसानों को इसकी जानकारी दी जा रही है। इसके लिए विभाग के द्वारा बैनर पोस्टर व अन्य माध्यमों  से प्रचार किया जा रहा है। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि रंजन, पौधा संरक्षण केंद्र प्रभारी रघुनंदन, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा धर्मेंद्र कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक श्याम कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद थे। बड़कागांव बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। 

टिप्पणियाँ