भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप, फाइनल में इंग्लैंड को हराया।

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप, फाइनल में इंग्लैंड को हराया। 

#म्हारी_छोरियां_छोरों_से_कम_हैं_के 

अंडर-19 महिला T20 विश्व कप का फाइनल मैच। 

भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता वर्ल्ड कप खिताब। 

69 रनों के टारगेट को भारत ने आसानी से प्राप्त किया। 

गेंदबाजों के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने किया कमाल। 


भारत ने आईसीसी वूमेन्स अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। रविवार (29 जनवरी) को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया। इसके साथ ही भारत यह टूर्नामेंट जीतने वाला पहला देश बन गया। भारतीय टीम की खिताबी जीत में उसके गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। 


भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा  दिया। इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रनों पर ही सिमट गई थी। भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों की एक नहीं चली और शुरुआती ओवर से ही उसके विकेट गिरते रहे। इंग्लैंड के केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाए। भारत की ओर से टी। साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट चटकाए। 



टिप्पणियाँ