सांकी-सिधवार रेलखंड का ट्रायल सफल हजारीबाग से होकर रांची तक चलेगी ट्रेन।
सांकी-सिधवार रेलखंड का ट्रायल सफल हजारीबाग से होकर रांची तक चलेगी ट्रेन।
स्पीडी ट्रायल कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी ने रेल लाइन का किया निरीक्षण। 101 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन।
कोडरमा-रांची नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत चौथे और अंतिम चरण में नवनिर्मित सांकी-सिधवार रेलखण्ड 27 किमी का निरीक्षण किया गया।
कोडरमा- हजारीबाग - रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना के अंतिम पांचवें चरण में नवनिर्मित सिधवार- सांकी रेल लाइन का निरीक्षण मंगलवार को कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी के शुभोमोय मित्रा ने किया। सीआरएस स्पेशन ट्रेन से अधिकारियों का दल सिधवार स्टेशन पहुंचा। यहां से मोटर ट्रॉली में बैठ कर नवनिर्मित रेल लाइन निरीक्षण की शुरुआत की गयी। सांकी से सिधवार तक तेज गति से ट्रेन दौड़ा कर स्पीडी ट्रायल किया गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार, 101 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चली। बताया गया कि स्पीडी ट्रायल सफल रहा। यह लाइन ट्रेनों के आवागमन के लिए तैयार है। सीआरएस द्वारा एनओसी देने के बाद ट्रेन चलेगी।
पत्थर गिरने से बचाने के लिए लगाये गये तार को खींच कर देखते अधिकारी।
निरीक्षण के दौरान मसमोहना सुरंग पहुंचने पर अधिकारियों ने मोटर ट्रॉली से उतर कर काटे गये पहाड़ों पर सुरक्षा के लिए लगाये गये लोहे की जाली का निरीक्षण किया। 600 मीटर नवनिर्मित मसमोहना सुरंग का निरीक्षण किया गया। सुरंग के प्रवेश द्वार पर मसमोहना सुरंग लिखे होने पर डिप्टी सीइ विकेश कुमार से पूछताछ की गयी। उन्होंने बताया कि मसमोहना गांव में सुरंग बने रहने के कारण इसे मसमोहना सुरंग लिखा गया है। सुरंग के अंदर की ऊंचाई व गहराई की जांच की गयी। इसके बाद दुर्गी-हेहल स्थित 600 मीटर की स्टेशन का निरीक्षण किया। दूसरी सुरंग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद अधिकारियों के दल ने हेहल स्टेशन परिसर में पौधरोपण किया।
अधिकारियों ने बारीडीह गांव स्थित 1700 मीटर सुरंग व कट एंड कवर का निरीक्षण किया। अधिकारियों के दल ने सिधवार से सांकी तक पांच मेजर ब्रिज, 41 माइनर ब्रिज, सुरंग, दाड़ीदाग व हेहल स्टेशन का निरक्षण किया।
अजगर बना कौतूहल का विषय अधिकारियों के मसमोहना सुरंग में निरीक्षण के दौरान अजगर सांप पर नजर पड़ी। अधिकारियों ने सांप के साथ छेड़छाड़ नहीं करने का निर्देश दिया।
मौके पर डीवाइ सीआरएस सीताराम नंदी, एइएन सीआरएस बी सरकार, डीआरएम धनबाद आशीष बंसल, सीपीडीइ इंद्रजीत कुमार, डिप्टी सीइ, ब्रिज सीओए एसके गर्ग, सीइ एसके सिंह, सीनियर डीइएन अमित कुमार, सीनियर डीएसटीइ गौतम कुमार, सीनियर डीएससी एके चौरसिया समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें