शहर में शुक्रवार को सर्किट पांच से छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

आज शहर में छह घंटे रहेगी बिजली बाधित! 





शहर में शुक्रवार को सर्किट पांच से छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसका समय पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 5:30 बजे तक निर्धारित है। यह जानकारी बिजली विभाग शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता सुनील कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान सिंदूर पावर सब-स्टेशन में मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इससे झंडा चौक, मालवीय मार्ग, पंडितजी रोड, बड़ा बाजार, एकपटिया, सेठ मोहल्ला, पंचमंदिर, मटवारी, हीराबाग, पीटीसी चौक, कृष्णापुरी, डीवीसी एरिया, कमिश्नर आवास जज आवास सहित कई मुहल्लों में लगभग छह घंटे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ने उक्त क्षेत्र के लोगों से बिजली कटौती के निर्धारित समय से पहले आवश्यक काम निपटा लेने की अपील की है।

टिप्पणियाँ