शहर के केबी महिला महाविद्यालय में नामांकित इंटरमीडिएट की छात्राएं क्लास नही होने से परेशान हो रही है।

शहर के के बी महिला महाविद्यालय में नामांकित इंटरमीडिएट की छात्राएं क्लास नही होने से परेशान हो रही है।

इंटरमीएट आटर्स में 512 तथा कॉमर्स में 500 छात्राएं सत्र 2021-22 में है।

जब भी किसी परीक्षा का सेंटर इस महाविद्यालय में पड़ता है तो इंटरमीडिएट का क्लास स्थगित कर दिया जाता है।

छात्राओं ने बताया कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का नारा भी अब बेमानी लगने लगा है।


शहर के केबी महिला महाविद्यालय में नामांकित इंटरमीडिएट की छात्राएं क्लास नही होने से परेशान हो रही है। इंटरमीएट आटर्स में 512 तथा कॉमर्स में 500 छात्राएं सत्र 2021-22 में है। जब भी किसी परीक्षा का सेंटर इस महाविद्यालय में पड़ता है तो इंटरमीडिएट का क्लास स्थगित कर दिया जाता है। प्रत्येक दो-तीन माह में कोई न कोई परीक्षा आयोजित होती रहती है। ऐसे में इस अवधि में छात्राओं की पढ़ाई नही होती है। बार बार परीक्षा का सेंटर पड़ने से पढ़ाई का नुकशान झेल रही छात्राओं को कोई तरकीब नही सूझ रहा है। साथ ही क्लास कब सस्पेंड कर दिया जाएगा इसे लेकर संशय बना रहता है। क्लास स्थगित रहने की स्थिति में ऑनलाइन पढ़ाई भी नही होती है। छात्राओं ने बताया कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का नारा भी अब बेमानी लगने लगा है। इंटरमीडिएट की पढ़ाई सुनिश्चित करने को लेकर किसी भी संबंधित पदाधिकारी की ओर से कोई नोटिस नही लिया जाता है। बताया कि हमलोगों की समस्याएं सुनने वाला कोई नही है। क्लास स्थगित करने को लेकर प्रभारी प्राचार्या डॉ किरण द्विवेदी ने बताया कि कॉलेज में क्लास रूम की कमी है। परीक्षा के दौरान क्लास नही लिया जा सकता है। परीक्षा के लिए क्लास रूम और शिक्षक दोनों की आवश्यकता होती है। ऐसे में इंटर की कक्षाएं स्थगित रखने के सिवा दूसरा कोई विकल्प नही है।

टिप्पणियाँ