इचाक क्षेत्र में धड़ल्ले से फल फूल रहा है शराब चुलाई का धंधा। अवैध कारोबार से क्षेत्र में माफिया तत्व लाखों की कमाई कर रहे हैं।
इचाक क्षेत्र में धड़ल्ले से फल फूल रहा है शराब चुलाई का धंधा। अवैध कारोबार से क्षेत्र में माफिया तत्व लाखों की कमाई कर रहे हैं। प्रत्येक दिन लगभग 10 हजार लीटर अवैध महुआ शराब का निर्माण माफिया तत्व करते हैं।
जानकार बताते हैं कि शराब कारोबार में थाना से लेकर अवकारी और वन कर्मियों की संलिप्तता हैं जिनके रहमो करम पर यह गोरखधंधा फलफूल रहा है।
केमिकल और यूरिया खाद के मिश्रण से बने देसी शराब का सेवन करने वाले युवा कई तरह के बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। जिस कारण क्षेत्र में चोरी, छिनतई, लूट, बलात्कार और आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।
शराब माफियाओं का बढ़ा हुआ आतंक, पहले पीटा और फिर पेशाब पीने पर किया मजबूर। जान बचाने के नियत से भुक्तभोगी को आरोपितयों का पेशाब को पीना पड़ा।
शराब माफियाओं का बढ़ा हुआ आतंक, पहले पीटा और फिर पेशाब पीने पर किया मजबूर।
इचाक के अंलौजाकला गांव में शराब माफिया द्वारा शराब बनाने के बाद निकलने वाले कचरे को बार-बार खेत में फेंके जाने से मना करने पर बौखलाए शराब कारोबारियों ने फुलेश्वर प्रसाद मेहता उर्फ छोटेलाल की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का आरोप गांव के दो भाई संजय संजय प्रसाद मेहता और अजय प्रसाद मेहता पर है। माफियाओं की पिटाई के बाद छोटेलाल बदहवास हो गए तो आरोपियों ने छोटेलाल को बाइक पर लादकर छबेलवा जंगल ले गए। होश में आने पर छोटेलाल ने दोनों से पानी मांगा तो पानी की जगह उसे पेशाब पीने को दे दिया। वह बार-बार छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा और माफिया तत्व पेशाब पीने के लिए मजबूर करते रहे। जान बचाने के नियत से छोटेलाल को आरोपितयों का पेशाब को पीना पड़ा। पिटाई करने करने के बाद आरोपी छोटेलाल को गांव ले आए और ग्रामीण चिकित्सक से उसका इलाज भी कराया। इलाज कराने के बाद आरोपी तड़पते हालत में उसे घर पर छोड़ कर चले गए। पिता की हालत देखकर घर में बच्चे रोने लगे। इसी बीच फुलेश्वर की पुत्री शिवानी ने घटना की जानकारी मुखिया सिकंदर प्रसाद मेहता को दी। मुखिया ने छोटेलाल को तड़पते हालत में देख एचएमसीएच ले गए और भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित से बयान लिया है, जिसमें छोटेलाल ने बताया है कि शराब माफिया मेरे जमीन में जावा महुआ बार-बार फेंक रहे थे।शराब का कचरा फेंकने से मना करने पर गांव के ही संजय संजय प्रसाद मेहता और अजय प्रसाद मेहता ने मिलकर बेरहमी से पीटा और पेशाब पीने पर मजबूर किया।
एचएमसीएच में भर्ती भुक्तभोगी छोटेलाल

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें