एसपी मनोज रतन चौथे ने हजारीबाग पुलिस के साल भर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया है।
एसपी मनोज रतन चौथे ने हजारीबाग पुलिस के साल भर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया है।
सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि साल 2022 उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने सफलता में सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी, हवलदार, सिपाही से लेकर अंतिम जवान चौकीदार तक का अहम योगदान बताया है। विधि व्यवस्था से लेकर अपराध नियंत्रण में जिले के साइबर, तकनीकी, नक्सल और वीआईपीपी सेल ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है। एसपी ने कहा कि आने वाले साल 2023 में जिले को अपराध व नक्सल मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता होगी।
जिले में एक जनवरी से लेकर 25 दिसंबर 22 तक जहां विभिन्न थानो मे अपराधों के 4393 अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वही 1801 आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई है। औसतन रोजाना तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
जिले में नक्सलियों के खात्मे की ओर पुलिस है। उनके खिलाफ पुलिस को अपेक्षा से ज्यादा सफलता मिली है। इस साल जहां नक्सल के 19 मामले दर्ज किए गए हैं।
वही 31 हार्डकोर उग्रवादियों और अपराधियों की गिरफ्तारी भी की गई है। इसमें प्रतिबंधित टीपीसी संगठन के 13, एमसीसी के एक, जेजेएमपी के आठ और नौ गैंगस्टर की गिरफ्तारी शामिल है। पुलिस ने जिले के सबसे खूंखार माओवादी उग्रवादी कारु यादव को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उसकी निशानदेही पर दो इंसास, दो कार्बाइन और पुलिस लूटे गए छह राइफल बरामद किए हैं। पुलिस की कार्यवाही में जिले में लगभग 111 पिस्टल, 400 से अधिक जिंदा गोली, 52 डेनोटर पकड़ा गया है ।पुलिस को सक्रिय माओवादी सदस्य अनिल भुईयां को आत्मसमर्पण कराने में सफलता मिली है।
पिछले 12 माह में सदर अनुमंडल क्षेत्र में 12 माह में 120 लोगों को जेल भेजा गया। औसतन शहर के विभिन्न स्थानों से 10 अपराधियों को प्रत्येक माह जेल भेजा गया है। इसमें चोरी के आरोपी, गौ तस्कर, भू माफिया और मादक पदार्थों के कारोबारी शामिल हैं। पुलिस ने पांच वर्षों से 138 लंबित मामले चिन्हित किए थे। जिस पर बतौर वर्क आउट किए गए। उसके बाद 120 अपराधियों को जेल भेज दिया गया। एसडीपीओ महेश प्रजापति कहते हैं कि जेल से निकलने वाले अपराधियों पर पुलिस नजर रख रही है कस रही है। जमानत लेकर अपराध करने वाले बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्दी- जल्दी कोर्ट से बेल हासिल करने से अपराधियों का खौफ खत्म जाता है। वह निडर होकर ताबड़तोड़ अपराधों को अंजाम देते हैं कारण आदतन अपराधियों पर नकेल कसा जा रही है। ऐसे अपराधियों की सूची बनाई जा रही है। जो हाल के दिनों में जेल से निकले हैं।
एसपी ने बताया कि चोरी से संबंधित 75 मामले दर्ज किए गए है। जिसमें 116 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि कोयला की चोरी रोकने पुलिस ने रिकॉर्ड 135 मामले दर्ज किए हैं। जबकि वर्ष 2021 मे कोयला तस्करी के 88 और इससे साल 2020 मे 102 मामले दर्ज किए गए थे।
चालू वर्ष में पुलिस ने 140 कोयला तस्करों की गिरफ्तारी किया है। वहीं पुलिस ने 2467 कोयला जब कर दिया है। कोयला तस्करी में उपयोग किए जा रहे 455 हाईवा, 35 ट्रैक्टर, 36 बोलेरो, 36 पिकअप और बेलोरी, 14 टेंपो और ओमनी तथा 63 मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। वही अवैध बालू के उत्खनन और ट्रांसपोर्टिंग को लेकर 38 मामले दर्ज किए गए हैं।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने अपराध अनुसंधान के बाद तत्परता दिखाते हुए न्यायालय में जो चार्जशीट दायर किया। उस आधार पर 46 आरोपियों को सजा सुनाई है। इस साल 16 व्यक्तियों को अजीवन कारावास की सजा सनाई गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें