जिले में जल जीवन मिशन के तहत सौर ऊर्जा आधारित पंप लगाकर हर घर में पानी सप्लाई की योजना बहुत ही दयनीय स्थिति में!

जिले में जल जीवन मिशन के तहत सौर ऊर्जा आधारित पंप लगाकर हर घर में पानी सप्लाई की योजना बहुत ही दयनीय स्थिति में!

हजारीबाग ज़िले में जल जीवन मिशन योजना की प्रगति काफी धीमी है।

2024 तक तीन लाख 24 हजार 925 लोगों के घरों तक नल से पानी जोड़ देना है। योजना 2019 में शुरू की गई थी। तीन साल में मात्र 66000 घर नल से जुड़ पाए हैं।


जिले में जल जीवन मिशन के तहत सौर ऊर्जा आधारित पंप लगाकर हर घर में पानी सप्लाई की योजना का दावा किया जा रहा है। मगर इस योजना की प्रगति काफी धीमी है। 2024 तक तीन लाख 24 हजार 925 लोगों के घरों तक नल से पानी जोड़ देना है। योजना 2019 में शुरू की गई थी। तीन साल में मात्र 66000 घर नल से जुड़ पाए हैं। अभी भी दो लाख 58 हजार 950 घरों में नल का कनेक्शन लगना बाकी है। ऐसे में लोगों का आरोप है कि जल जीवन मिशन कागजों और पोर्टल पर ही दिख रहा है। फिल्ड की हकीकत कुछ और वयां कर रही है। लोगों ने बताया कि ठेकेदार और अभियंता इस योजना को पलीता लगा रहे हैं। कई स्थानों पर जैसे तैसे योजना को पूरा करने की औपचारिकता निभाई जा रही है। कई ठेकेदार ने अभी तक काम प्रारंभ नहीं किया है। पर योजना को आगे बढ़ाने और सही तरीके से संचालन करने का दावा, नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में 2024 तक इस योजना के गुणवत्तापूर्ण निष्पादन पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो जा रहा है।

टिप्पणियाँ