सीएम हेमंत सोरेन को विपक्ष घेरेगा क्या वह खुद ही घिरे हुए हैं : बाबूलाल मरांडी
सीएम हेमंत सोरेन को विपक्ष घेरेगा क्या वह खुद ही घिरे हुए हैं : बाबूलाल मरांडी
उन्होंने कहा कि ईडी जांच एजेंसी है कोई गड़बड़ी करेगा तो जांच होगी ही।
पूर्व मुख्यमंत्री हजारीबाग अरण्य विहार होटल में स्व टेकलाल महतो के भतीजे और भाजपा नेता चंद्रनाथ भाई पटेल की पुत्री मोनिका और उत्तम के शादी समारोह में पहुंचे थे।
शनिवार को राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी हजारीबाग एक शादी समारोह में पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सीएम हेमंत सोरेन को विपक्ष घेरेगा क्या वह खुद ही घिरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ईडी जांच एजेंसी है कोई गड़बड़ी करेगा तो जांच होगी ही। पूर्व मुख्यमंत्री यहां स्व टेकलाल महतो के भतीजे और भाजपा नेता चंद्रनाथ भाई पटेल की पुत्री मोनिका और उत्तम के शादी समारोह में अरण्य विहार होटल पहुंचे थे। मौके पर मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, बोकारो विधायक विरंची नारायण, प्रमोद वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे। सभी ने हास्य परिहास के माहौल में चंद्रनाथ भाई पटेल को उनकी बेटी की शादी की शुभकामनाएं दी। मौके पर पुराने दिनों को याद भी किया गया। शादी समारोह में विधायक मनीष जायसवाल, ढुलू महतो, लंबोधर महतो, जानकी यादव समेत कई गण्यमान्य लोग भी पहुंचे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें