हजरत दाता मदारा शाह का 365वां सलाना उर्स आज से शुरू जो 10 दिसंबर तक रहेगी।


हजरत दाता मदारा शाह का 365वां सलाना उर्स आज से शुरू 


जो 10 दिसंबर तक रहेगी।


9 और 10 दिसंबर को शाम में ताज भारती कव्वाल बंगाल और सद्दाम आतिश कव्वाल नागपूर के बीच में कव्वाली शानदार मुकाबला होगा।

 
ठंड को देखते हुए कव्वाली का प्रोग्राम रात 11 बजे तक रखा गया। 



हजरत दाता मदारा शाह के उर्स मनाने को लेकर बैठक तकिया मजार शरीफ नवाबगंज के प्रांगण मे हुई जिसकी अध्यक्षता और सरपरस्ती हाजी तैय्यब अंसारी, खादिम अब्दुल शकूर, खादिम मो गुलाब और सहाबु कुरैसी ने की जिसमें ये निर्णय लिया गया कि आज सुबह मे कुरान खानी फातिहा खानी और दिन में लंगरखानी चादर पोसी का सिलसिला जारी रहेगा और आज की रात में मिलाद शरीफ और मजार पाक का गुस्ल मुबारक होगा।


9 और 10 दिसंबर को सुबह से फातिहा खानी, चादर पोसी, लंगरखानी का सिलसिला जारी रहेगा और शाम में ताज भारती कव्वाल बंगाल और सद्दाम आतिश कव्वाल नागपूर के बीच में कव्वाली शानदार मुकाबला होगा उर्स के बैठक में खादिम अब्दुल गफ्फार, खादिम शब्बीर अहमद, खादिम शमशेर हसन, गुलाम मुस्तफा, शमशीर आलम मो फैजी, अख्तर हुसैन, मो इम्तियाज उर्फ खान, सोहैल अनवर, मो अफजल, मो तासीर,तनवीर रजा शामिल थे। 


ये जानकारी खादिम परिवार के सदस्य मो फैज अनवर उर्फ राजा बाबू ने दी।

टिप्पणियाँ