हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडों में 12 से 17 दिसंबर तक अलग-अलग दिन लगेगा रोजगार मेला, देखें डिटेल्स !

हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडों में 12 से 17 दिसंबर तक अलग-अलग दिन लगेगा रोजगार मेला, देखें डिटेल्स !

कैंडिडेट को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जो पूरी तरह से निशुल्क होगा। उसके बाद कंपनी के लोग बातचीत कर नौकरी ऑफर करेंगे।

इच्छुक लोग संबंधित प्रखंड में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इसका आयोजन झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी हजारीबाग के तत्वाधान में किया जा रहा है। 

हजारीबाग जिले के विभिन्न प्रखंडों में 12 से 17 दिसंबर तक अलग-अलग दिन रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 11 दिसंबर को बड़कागांव प्रखंड, 12 दिसंबर को चुरचू प्रखंड, 13 दिसंबर को पदमा प्रखंड, 14 दिसंबर को टाटीझरिया प्रखंड, 15 दिसंबर को केरेडारी प्रखंड, 16 दिसंबर को चलकुशा प्रखंड और 17 दिसंबर को कटकमदाग प्रखंड में जॉब फेयर लगाया जाएगा। इच्छुक लोग संबंधित प्रखंड में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इसका आयोजन झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी हजारीबाग के तत्वाधान में किया जा रहा है। 

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के जिला पदाधिकारी शांति मॉड ने कहा है कि रोजगार मेला लगाने का मुख्य उद्देश्य 18 से 35 साल के लोगों को काम उपलब्ध करवाना है। इसमें पढ़े लिखे और अनपढ़ लोग आवेदन कर सकते हैं। पढ़े लिखे लोगों को उनके स्किल के अनुसार नौकरी दी जाएगी। मानदेय में सरकारी दर का ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला में हजारीबाग सहित प्रदेश भर की कंपनियां भाग लेंगी। 

रोजगार मेला में आनंद इंटरनेशनल बुक्स प्राइवेट लिमिटेड, लॉजिक प्रो कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड, एनआईएएम एजुकेशनल फाउंडेशन, मां सरस्वती प्राइवेट लिमिटेड, राधा गोविंद एजुकेशनल सेंटर, जीसएस कंप्यूटर, कॉटन ब्लोसोम, वजीर स्किल्स, फन फर्स्ट, भूमिका गारमेंट्स एंड स्पोर्ट सहित 30 कंपनियां भाग लेंगी। 

रोजगार मेला में 18 से 35 साल के लोग भाग ले सकते हैं। यहां अनपढ़ और पढ़े लिखे लोगों के लिए रोजगार का अवसर होगा। पढ़े-लिखे लोग अपना सर्टिफिकेट साथ ले जाना ना भूलें। कैंडिडेट को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जो पूरी तरह से निशुल्क होगा। उसके बाद कंपनी के लोग बातचीत कर नौकरी ऑफर करेंगे। नौकरी के दौरान तनख्वाह का भुगतान बैंक खाता में किया जाएगा। 


टिप्पणियाँ