हाथियों का झुंड दारू प्रखंड क्षेत्र में घुसा, दहशत में ग्रामीण
हाथियों का झुंड दारू प्रखंड क्षेत्र में घुसा, दहशत में ग्रामीण!
सदर प्रखंड के सरौनी में उत्पात मचाने के बाद 22 हाथियों का झुंड सोमवार को दारू प्रखंड क्षेत्र में प्रवेश कर गया। प्रखंड क्षेत्र में हांथीयों के प्रवेश करने की सूचना पाकर ग्रामीण काफी दहशत में आ गए। दिग्वार पंचायत होते हुए हांथियों का झुंड कवालु के रास्ते जिनगा चाया के जंगलों में प्रवेश कर गया। प्रवेश करने के दौरान कवालु निवासी योगेंद्र सिंह के कई एकड़ में लगी टमाटर, अरहर, आम बागवानी को रौंद दिया। इस दौरान यह गनीमत रही कि टमाटर की रखवाली कर रहे किसानों को कोई क्षति नही पहुंची। हांथियों ने प्रखंड प्रमुख कुमारी स्वेता,अशोक यादव, सहदेव राम, जानकी महतो, बिसुन महतो (सभी रामदेव खरिका) निवासी के खेत में लगे धान को नष्ट कर दिया। सुरेश यादव जिनगा निवासी की चाहरदीवारी तोड़ दी। समाचार लिखे जाने तक हांथियों का झुंड जिनगा के जंगलों में छठ घाट और सुरेश यादव की मुर्गी फार्म के पास जमे थे। ग्रामीणों को अंदेशा है कि शाम ढलते ही हांथियों का झुंड उनके बस्ती में प्रवेश कर सकता है जिस कारण वे सब काफी दहशत में है । ग्रामीण झुंड बनाकर हांथियों को भगाने की जुगत लगा रहे थे। ग्रामीणों को वन विभाग की तरफ से भी आस्वाशन मिला है उनकी टीम हांथियों को दूर खदेड़ने में उनकी मदद करेगी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें