हजारीबाग में मेयर सीट पर जनजातीय पुरुष भी लड़ सकेंगे चुनाव। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

हजारीबाग में मेयर सीट पर जनजातीय पुरुष भी लड़ सकेंगे चुनाव। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।  


नगर निगम में मेयर का पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित था। इस बार चुनाव में इसे बदल कर अनुसूचित जनजात अन्य वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया गया है। अनुसूचित जनजाति के पुरुष भी मेयर पद का चुनाव लड़ सकेंगे। राज्य चुनाव आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। आगामी चुनाव में मेयर पद अनुसूचित जनजाति अन्य वर्ग के प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा सकेंगे। मेयर पद पर अनुसूचित जनजाति के महिला ही नहीं, अब पुरुष भी महापौर चुनाव जीतकर आ सकते हैं। मेयर की सीट महिला के लिए सिर्फ रिजर्व नहीं रही। राज्य निर्वाचन आयोग ने न निगमों की सीटों के आरक्षण पैटर्न में बदलाव किया है। नग‍ निगम क्षेत्र में रहने वाले अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति असामान्य वर्ग के कई महिला पुरुष उम्मीदवारों को उम्मीद थी कि इस बार मेयर का सीट अनारक्षित होगा। लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने आरक्षण पैटर्न में बदलाव कर दिया। चुनाव आयोग के आरक्षण सूची जारी होने के बाद वैसे उम्मीदवारों को धक्का लगा है जो इसे जेनरल होने की उम्मीद पाले हुए थे। लोगों को यह उम्मीद थी कि पिछली बार यहां जनजाति महिला को मेयर सीट दिया था। इस बार इसे जेनरल ही किया जाएग जो नहीं हुआ। ऐसे में उनलोगों की उम्मीदों को झटका लगा है जिन्होंने निकाय चुनाव को देखते हुए पब्लिक संपर्क भी बनाना शुरू कर दिया था। ऐसे लोगों का कहना है कि आयोग को इस दिशा में गभीरता से सोचना होगा।

टिप्पणियाँ