हजारीबाग में सरकारी स्कूलों में दो हजार आचार्य की होगी नियुक्ति।

हजारीबाग में सरकारी स्कूलों में दो हजार आचार्य की होगी नियुक्ति। 

जिले के सरकारी स्कूलों में लगभग दो हजार सहायक आचार्यों की नियुक्ति होगी। राज्य में पहली बार सहायक आचार्य का पद स्वीकृत किया है। जिले के सरकारी मिडिल स्कूलों में 1061 तथा प्राइमरी स्कूलों में 824 पद स्वीकृत किए गए हैं। अब रोस्टर के मुताबिक विभाग को नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजी जाएगी। मिडिल स्कूलों में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्ति होगी जबकि प्राइमरी स्कूलों में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित की नियुक्ति की जाएगी। डीएलएड स्नातक प्रशिक्षित एवं इंटरमीडिएट प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति में अवसर मिल सकेगा। बीएड योग्यताधारी को सिर्फ मिडिल स्कूलों में ही नियुक्ति का अवसर मिलेगा। बीएड करने वाले सभी अभ्यर्थी स्नातक प्रशिक्षित होते है जबकि डीएलएड करने वाले अभ्यर्थी स्नातक तथा इंटरमीडिएट प्रशिक्षित होते है। ऐसे में सहायक आचार्य के पद पर डीएलएड अभ्यर्थियों को अवसर अधिक मिलेगा। बताया जाता है कि डीएसइ कार्यालय द्वारा अधियाचना भेजने की तैयारी कर ली गई है। ज्ञात हो कि सरकारी स्कूलों में सहायक शिक्षकों का पद समाप्त कर सहायक आचार्य का पद कर दिया गया है। जो सहायक शिक्षक पहले से कार्यरत उनके रिटायर होने के साथ ही सहायक शिक्षक का पद समाप्त हो जाएगा। डीएसई कार्यालय से रोस्टर के अनुसार अधियाचना भेजा जाएगा। इसमें सामान्य, बीसी वन, वीसी टू, एससी, एसटी समेत इडब्लूएस केटोगरी शामिल है। इधर, सरकारी स्कूलों में दो हजार शिक्षकों के पद रिक्त रहने से पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। जिले के मिडिल एवं प्राइमरी स्कूलों में एक भी हेडमास्टर नहीं है। लगभग 20 वर्षो से हेडमास्टर पद पर शिक्षकों की प्रोन्नति भी नही दी गई है। हेडमास्टर पद पर प्रोन्नति दे दी जाती है तो सहायक आचार्य का रिक्त पद बढ़ जाएगा।

अब ‘सहायक आचार्य’ के नाम से जाने जाएंगे सहायक शिक्षक। 

सचिव ने लिखा है कि राज्य के गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक एवं सामान्य सहायता प्राप्त विद्यालयों को छोड़कर जिनमें नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है यानि नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है। ‘सहायक शिक्षक’ के पद का नाम अब ‘सहायक आचार्य’ हो गया है। इसका वेतनमान लेवल-4 (APU 5200-20200 ग्रेड पे 2400) होगा।

टिप्पणियाँ