गैंगस्टर फहीम खान का राइट हैंड बताने वाला वासेपुर निवासी शेरू खान ने कोयला तस्करी की सूचना देने पर पत्रकार को दी गोली मारने की धमकी।

गैंगस्टर फहीम खान का राइट हैंड बताने वाला वासेपुर निवासी शेरू खान ने कोयला तस्करी की सूचना देने पर पत्रकार को दी गोली मारने की धमकी। 


पुलिस को कोयला तस्करी की सूचना देने के आधे घंटे के बाद चरही के पत्रकार रणदीप दूबे को गोली मार देने की धमकी दी गई है। यह धमकी अपने आप को गैंगस्टर फहीम खान का राइट हैंड बताने वाला वासेपुर निवासी शेरू खान ने चनारो गांव के चंदन सिंह मोबाइल से दी है। चंदन सिंह अपने दो साथी अनिल सिंह और बिरजू ठाकुर के साथ रणदीप दुबे के घर जाकर अपने मोबाइल को स्पीकर पर रखा और उसने धमकी देने वाले व्यक्ति से बात कराई।

रणदीप दुबे को जब फोन पर धमकी दी जा रही थी तब वहां कई स्थानीय पत्रकार भी मौजूद थे। रणदीप दुबे ने कोयला तस्करी होने की सूचना एसपी को दी था। सूचना के आधे घंटे के बाद रणदीप दुबे के घर पर चनारो गांव का चंदन सिंह पहुंचा। उसने रणदीप से कहा कि आप कहां ट्वीट कर दिए हैं बवाल मच गया है। लीजिए फहीम खान के आदमी शेरू खान से बात कीजिए। जब रणदीप ने कहा कि कौन शेरू खान हैं हम नहीं जानते हैं तब उसने फोन लगाया और फोन को स्पीकर पर रखा।

फिर फोन पर ही रणदीप दुबे को गाली देते हुए गोली मार देने की धमकी दी गई। धमकी मिलने की सूचना रणदीप दुबे ने फिर एसपी को दी। एसपी ने कहा कि तत्काल एफआईआर कराइए मैं कार्रवाई करूंगा। एसपी के कहने पर रणदीप दुबे ने चरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दे दिया है।

टिप्पणियाँ