पेलावल विकास मंच एवं रक्तदाताओं के साथ वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन जमशेदपुर, झारखंड के पदाधिकारीगण का सफल वर्कशॉप का आयोजन पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन में हुआ।
पेलावल विकास मंच एवं रक्तदाताओं के साथ वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन जमशेदपुर, झारखंड के पदाधिकारीगण का सफल वर्कशॉप का आयोजन पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन में हुआ।
दस सदस्यों की रक्तदाता की टोली का चुनाव विधिवत संपन्न हुआ। अध्यक्ष : एम. हक भारती, सचिव : आसिफ अली एवं कोषाध्यक्ष: तौफिक अख्तर
मुख्य अतिथि ने कहा आज आपके परिवार को समाज की एवं देश को खून की सख्त आवश्यकता है। इस कमी को पूरा करने के लिए आप सभों को रक्तवीर रक्तयोद्धा बनने की सख्त आवश्यकता है।
आज पेलावल विकास मंच (PVM) एवं रक्तदाताओं के साथ वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन जमशेदपुर, झारखंड के पदाधिकारीगण का सफल वर्कशॉप का आयोजन हुआ। विषय प्रवेश समाजसेवी कुंदन कुमार सोनी के द्वारा किया गया।
एसोसिएशन के सुनील कुमार मुखर्जी संस्थापक अध्यक्ष VBDA के मार्ग दर्शन व निर्देशन पर मंच के दस सदस्यों की रक्तदाता की टोली का चुनाव विधिवत संपन्न हुआ।
सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर एम.हक भारती,सचिव आसिफ अली एवं कोषाध्यक्ष तौफिक अख्तर का चुनाव किया गया। साथ ही सात सदस्यों में महेश विश्वकर्मा, मो.शफीक,अमित पासवान,कुलदीप कुमार,विक्की सोनी,तनवीर अहमद एवं आजाद अहमद चुने गए।
वीबीडीए के सुनील कुमार मुखर्जी ने अपने जज्बाती संबोधन में उपस्थित सभी युवाओं को कहा कि तुम युवा ही वो काम कर सकते हो जो औरों से नहीं हो पाएगा।
स्कूल में शिक्षक घर में माता पिता ने शायद ही आप सभों को रक्तदान करने की नसीहत दी होगी। आज आपके परिवार को समाज को एवं देश को खून की सख्त आवश्यकता है।इस कमी को पूरा करने के लिए आप सभों को रक्तवीर रक्तयोद्धा बनने की सख्त आवश्यकता है।
हजारीबाग सदर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ नीरज कुमार ने भी अपने संबोधन में बताया कि हजारीबाग में खून की बड़ी किल्लत है। इस कमी को दूर करने के लिए आप सभी युवाओं को आगे आना होगा और रक्तदान करना होगा। उन्होंने हजारीबाग के ब्लड बैंक की समस्या एवं समाधान पर भी प्रकाश डाले।
वीबीडीए के महासचिव कमल कुमार घोष ने जमशेदपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि आपलोग अपने खर्च से एक बार जमशेदपुर जरूर आएं और देखें की हमारी टीम जमशेदपुर की खून की किल्लत को कैसे दूर किया।
रामगढ़ के विवेकानंद वर्मा ने भी युवाओं से रक्तदान करने की अपील की।
कटकमसांडी पूर्वी जिला परिषद सदस्या मंजू नंदिनी ने भी पेलावल के युवाओं से दिल खोलकर रक्तदान जैसा पुण्य कार्य करने की पुरजोर अपील की। इन्होंने एक प्रतिनिधि होने के नाते अपनी ओर से अन्य युवाओं को भी प्रेरित करने एवं प्रोत्साहित करने का वायदा की।
एम हक भारती ने सर्वप्रथम दस सदस्यों के नाम की घोषणा की तत्पश्चात इस रक्तदाता टोली से आह्वान किया कि टोली का मुख्य कार्य रक्तदान संबंधी गतिविधियों के क्षेत्र में काम करना ही होगा। लोगों को घर घर जाकर जागरूक करना तथा उन्हें रक्तदाता रक्तवीर एवं रक्तयोद्धा बनाना होगा।
कार्यक्रम में दो पंचायत के प्रतिनिधि मो.अयुब उपमुखिया पेलावल उत्तरी, वार्ड सदस्य रमजान अली, करण कुमार गुप्ता, अजय विश्वकर्मा, इंजमामुल हक भारती,मंसूर आलम, मो.सूफियान,तबरेज अहमद,रुस्तम खान, कैलाश राम, मो.हकीम, मो.रफीक, गुड्डू राम, मो.हसनैन ,अरुण राम,विशाल राम,शिवा राम , कमल राम एवं दर्जनों लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें