दीनदयाल अंत्योदय योजना-एनआरएलएम के तहत सभी कार्यक्रमों के साथ जेंडर मैंनस्ट्रीमिंग कार्य अब जेएसएलपीएस की ओर से पूरे राज्य में शुरू किया गया है।
दीनदयाल अंत्योदय योजना-एनआरएलएम के तहत सभी कार्यक्रमों के साथ जेंडर मैंनस्ट्रीमिंग कार्य अब जेएसएलपीएस की ओर से पूरे राज्य में शुरू किया गया है। जेंडर आधारित हिंसा महिलाओं के जीवन और गतिशीलता को बुरी तरह प्रभावित करता है। जेंडर पर काम को गति देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से इस साल से एक वार्षिक अभियान की शुरुआत की गयी है। इस वर्ष के लिए चुनी गई थीम जेंडर समानता एवं जेंडर आधारित हिंसा को संबोधित करना है। यह अभियान दिनांक 25 नवंबर को महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस पर शुरू किया जाएगा और 23 दिसंबर विश्व एकता दिवस पर औपचारिक रूप संपन्न किया जाएगा। उद्घाटन ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज भारत सरकार गिरिराज सिंह के द्वारा किया गया। इस अभियान उद्देश्य महिलाओं बिना किसी डर और भेदभाव के गरिमापूर्ण जीवन के लिए संरचनात्मक बाधाओं को दूर करके महिलाओं और जेंडर विविध व्यक्तियों के अधिकार बढ़ाना और हिंसा का उन्मूलन करना इस अभियान में प्रत्येक स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम जैसे:- सप्ताहवार थीम के अनुसार रैली, कैंडल मार्च, दीवार लेखन, लिंग आधारित हिंसा पर आमसभा, रंगोली शपथ, रात्रि चौपाल एवं अनुभव साझा आदि है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें