हजारीबाग में पहली बार हुआ यूथ अंजुमन इस्लामिया कमिटी का गठन। यूथ अंजुमन इस्लामिया तालीमी क्षेत्र में काम करेगी इसके लिए जन जन लोगों से सहयोग की अपील की गई।

आज दिनांक 13 नवम्बर 2022 को यूथ अंजुमन इस्लामिया की बैठक सरदार मस्जिद के ऊपरी सेहन में की गई,जिसकी अध्यक्षता शाहिद रज़ा उर्फ़ (भय्ये) ने किया। 
 
बैठक में सैकड़ों लोग उपस्थित हुए, जिसमे दामोडीह,कूद,मसरातू,पेलावल,रोमी, मटवारी,लाखे,हरहद,बन्हा,खुटर,डाँड़, पिचड़ी एवं शहर के लगभग सभी वार्ड से लोग शामिल हुए। 
 
बैठक को लेकर शहर के एवं गांव के कई मस्जिदों में जुमा के दिन बाकायदा एलान किया गया था और आज इस बैठक में नौजवान एवं सीनियर वर्ग के लोगों ने बैठक में उपस्तिथि दर्ज़ करवा कर बैठक को कामयाब बनाया। 


बैठक में सर्व समिति से कमेटी का गठन किया गया। जिसमे कमेटी में 10 सक्रीय सदस्य बनाए गए। 1. काशिफ अदीब, नूरा 2. शाहिद हुसैन, सरदार रोड 3. सैफ़ अली, खिरगांव 4. कामिल अख्तर, पगमिल 5. असिरुद्दीन नेजामी, पेलावल 6. शाहिद रजा, कुरैशी मोहल्ला 7. शरीक खान, कुरैशी मोहल्ला 8. साजिद , खिरगांव 9. तनवीर अहमद पेलावल 10. अफताब आलम, पगमिल जिसमे 10 सक्रीय सदस्यों ने 3 औधा का चुनाव किया गया, जिसमें सदर 
1. सदर - शाहिद हुसैन साहब ,सरदार रोड,(धनबाद गली) को सभी से मशवरे से सदर चुना गया। 
2. सचिव - जनाब काशिफ अदीब साहब (नूरा) को सभी के सर्वसम्मति से बनाया गया। 
3. खजांची- युवा कामिल अख्तर को सर्वसम्मति से बनाया गया। 
     
 बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से यूथ अंजुमन इस्लामिया का सरपरस्त चुना, ताकि शालीनता व शान्ति से कमिटी का विकाश हो, जिसमे जनाब मो जमाल साहब उर्फ़ (हीरो) खिरगांव, जनाब अलाउद्दीन खान मंडई और शाहिद रज़ा उर्फ़ (भय्ये) कुरैशी मोहल्ला को चुना गया साथ ही यह बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की यूथ अंजुमन इस्लामिया तालीमी क्षेत्र में काम करेगी इसके लिए जन जन लोगो से सहयोग की अपील की गई। 

यूथ अंजुमन इस्लामिया का कार्यालय फिलहाल अभी सरदार चौक में की गई है। 

यूथ अंजुमन इस्लामिया के बने सदर शाहिद हुसैन के कहा के मैं स्वास्थ के क्षेत्रो में 10 वर्षो से काम करते आ रहा हूँ यूथ अंजुमन इस्लामिया में मुझे सदर बनाए जाने पर और मजबूती से स्वास्थ के क्षेत्रो में काम करूँगा और सभी जरुरत एवं गरीब परिवारों को निशुल्क इलाज़ करवाने का भरपूर कोशिश करूँगा। 

वहीं सचिव जनाब काशिफ अदीब साहब ने कहा के शिक्षा के क्षेत्र में मैं 25 वर्षो से सक्रीय हूँ यूथ अंजुमन इस्लामिया का सचिव बनने पर मैं जरूरतमंद और गरीब परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था कराऊंगा। जिससे समाज के निचले तबके के लोग शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर सकें क्यों के समाज में शिक्षा ही क्रांति ला सकती है। क्यों के पढ़ेंगे तभी लोगों से सवाल कर सकेंगे और सही, गलत की पहचान कर सकेंगे जिस से समाज में फेल रही बुराइयों को रोका जा सके।

टिप्पणियाँ