दर्जनों पशु लंपी वायरस की चपेट में शहर में घूम रहे हैं खुलेआम : सलगावां में लंपी बीमारी से दो पशुओं की मौत, दर्जनों बीमार।
दर्जनों पशु लंपी वायरस की चपेट में शहर में घूम रहे हैं खुलेआम : सलगावां में लंपी बीमारी से दो पशुओं की मौत, दर्जनों बीमार।
सावधान!
लंपी वायरस से पीड़ित एक लावारिस बैल मुख्य पथ पर घूमते हुए। यह तस्वीर तकिया मजार के पास की है। वरिष्ठ समाजसेवी एम हक़ भारती ने अपने फेसबुक, ट्विटर अकाउंट में संक्रमित बैल के साथ फ़ोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर शेयर कर डीसी हजारीबाग को टैग किया।
उन्होंने ने अपने सोशल मीडिया वॉल पर लिखा की
दुख इस बात की है कि हजारीबाग में कांजी हाउस है ही नहीं इन लावारिस पशुओं से सड़क चलते लोग एवं वाहन पीड़ित तो हैं ही साथ ही जीता जागता उदाहरण डेली मार्केट में देखा जा सकता है।
प्रशासन सचेत हो जाएं।
DC Hazaribagh
प्रखंड के ग्राम सलगावां में दर्जनों पशु लंपी वायरस की चपेट में आ गए है। पिछले एक सप्ताह में काफी तेजी से यह बीमारी फैली है। इस दौरान दो पशुओं की मौत हो चुकी है। कई पशु गंभीर रूप से बीमार हैं। जबकि दो दर्जन से अधिक पशु वायरस की चपेट में आ चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया सलगावां निवासी बासो महतो व गणेश ठाकुर की गाय की मौत लंपी वायरस की चपेट में आने से हो चुकी है।
गांव के ऊपर टोला यादव मुहल्ला में कई पशु बीमार है। पशुपालकों ने बताया पशुओं के शरीर में फोड़े होने के बाद सुस्त हो जा रहे हैं। फोड़े धीरे-धीरे जख्म का रूप ले लेता है। पशु खाना-पीना बंद कर देता है। दुधारू गाय में वायरस के लक्षण होने के बाद गाय का दूध लोग खरीदने से परहेज करने लगे हैं। जिसके कारण गाय पालकों को दो तरफा मार झेलनी पड़ रही है।
इस संदर्भ में प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार दास ने बताया कि पशुओं को वैक्सीन लगाया जाएगा। कहा कि यह रोग अन्य क्षेत्रों में भी प्रभावित है। उन्होंने पशुपालकों से कहा है कि जिस पशु में इस रोग का लक्षण दिखे उसे अन्य पशुओं से अलग रखकर तत्काल प्राथमिक उप@आचार करें। नीम की पत्ती को पानी में उबालकर पशुओं के आ जख्म को धुलाई करें। जख्म के स्थान पर पत्ती को पीसकर लेप लगाने की सलाह दी है।h

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें