कलकत्ता पिंजरापोल सोसायटी,हजारीबाग इकाई द्वारा मंगलवार को गौशाला में आयोजित गोपाष्टमी मेला में उमड़ा जनसैलाब। पूर्व जीप अध्यक्ष, सदर विधायक, मेयर, डीसी, एसपी, एसडीओ समेत कई गणमान्य लोगों ने यहां पहुंचकर दिखाई गौभक्ति।
126 वर्षों से हजारीबाग गौशाला में हो रहा है गोपाष्टमी उत्सव के समृद्ध इतिहास का निर्वहन।
कलकत्ता पिंजरापोल सोसायटी,हजारीबाग इकाई द्वारा मंगलवार को गौशाला में आयोजित गोपाष्टमी मेला में उमड़ा जनसैलाब।
पूर्व जीप अध्यक्ष, सदर विधायक, मेयर, डीसी, एसपी, एसडीओ समेत कई गणमान्य लोगों ने यहां पहुंचकर दिखाई गौभक्ति।
बीएसएफ की जॉर्ज बैंड की मनोहारी प्रस्तुति संग जवानों ने बांसुरी की धुन पर छोटी - छोटी गैया..की सुमधुर प्रस्तुति कर बांधा समां।
संस्कार भारती से जुड़े प्रल्हाद सिंह और उनकी टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया गौ संरक्षण और संवर्धन का संदेश।
झारखंडी व्यंजनों के लुप्त के साथ लोगों ने परिवार संग यहां विभिन्न खेलों के द्वारा किया खूब मनोरंजन, आरोग्यम का मेडिकल कैंप और बीएसएफ कैंटीन का भी लोगों ने उठाया लाभ।
गौशाला समिति का प्रयोग हो रहा है सफल, गौसेवा से जुड़ रहे हैं लोग, गौशाला में जल्द दिखेगा व्यापक बदलाव - श्रद्धानंद सिंह
-----------------------------------------------------------------
हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड अंतर्गत जुलजुल और सितागढा ग्राम के बीच अवस्थित कलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित हजारीबाग गौशाला परिसर में प्रतिवर्ष की भांति वर्तमान वर्ष भी लगातार 126 वां साल गोपाष्टमी उत्सव के समृद्ध इतिहास का निर्वहन करते हुए मंगलवार को
भव्य गौपाष्टमी मेला का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों लोगों ने गौशाला परिसर पंहुचकर गौमाता को आहार खिलाया। मौके पर विशेष रूप से हजारीबाग के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सदर विधायक मनीष जायसवाल, हजारीबाग उपायुक्त हजारीबाग नैंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चौथे, सदर एसडीओ विद्याभूषण, मेयर रोशनी तिर्की, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला अध्यक्ष रुचि कुजूर, पूर्व डिप्टी मेयर आनंद देव, जिप सदस्य कुमकुम देवी, प्रीति कुमारी समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भी मेला में उपस्थित होकर गौमाता को चारा -गुड खिलाया एवं आम-आवाम के संग घंटों मेला का लुप्त उठाया। मेले को लेकर पूरे गौशाला परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था और जगह - जगह गौमाता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु सेल्फी प्वाइंट और कई प्रकार के धार्मिक और सामाजिक स्टालों का निर्माण किया गया था। सनराइज ग्रुप के आकर्षक सेल्फी प्वाइंट में हजारों लोगों ने खुद को कैद किया। मेले में देश के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के रूप में ख्यातिप्राप्त सीमा सुरक्षा बल, मेरु कैंप के लोकप्रिय जॉर्ज बैंड के माध्यम से बीएसएफ जवानों की गौभक्ति और देशभक्ति जागृत करने हेतु अनोखी प्रस्तुति सराहनीय रही। बैंड के माध्यम से बीएसएफ जवानों द्वारा बांसुरी की धुन पर छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे गवाल गीत की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। संस्कार भारती, हजारीबाग इकाई से जुड़े कलाकार प्रल्हाद सिंह और कई स्थानीय कलाकरों की संस्था, कलाकार और उनकी टीम से जुड़े स्थानीय कलाकारों ने भी अपने हुनर का जलवा बिखेरते हुए गौ संरक्षण और संवर्धन का संदेश बखूबी बिखेरा। गौशाला मेले का शुभारंभ गौशाला परिसर अवस्थित भगवान राधा - कृष्ण मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के उपरांत गौमाता की आराधना और गौपूजन के साथ हुआ। यहां आने वाले सभी अतिथियों का गौशाला के सचिव श्रद्धानंद सिंह और हर्ष अजमेरा सहित गौशाला से जुड़े अन्य सदस्यों ने अंग - वस्त्र और मेला का स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत व सम्मान किया। मेले में झारखंडी सहित भारतीय पारंपरिक व्यजनों के कई स्टाल लगाए गए जहां लोगों ने अपने मनपसंद व्यंजनों का लुप्त उठाया। बीएसएफ, मेरु कैंप द्वारा यहां विशेष कैंटीन का भी स्टॉल लगाया गया जहां से लोगों ने अनुदानित दर पर घरेलू उपयोग और खाद्य पदार्थों की खरीददारी की। मेला स्थल तक पंहुचने के लिए हजारीबाग नगर के महेश सोनी चौक के समीप से गौशाला समिति द्वारा निःशुल्क बस का इंतेजाम किया गया जिसमें लोग अपने परिवार के सदस्यों संग यहां पंहुचे और गौसेवा के साथ गौशाला परिसर में खेल कूद के साथ पारिवारिक परिभ्रमण का आनंद उठाया। गौशाला के आसपास के रमणीय वादियों में जुलजुल पहाड़ी पर लोग हिल ट्रेकिंग करते भी देखे गए। गौशाला समिति द्वारा मेले में अपने हुनर के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करने वाले सभी लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बीएसएफ के जॉर्ज बैंड से संजीव कुमार सिंह, जी. टी. डामले, गोपाल पूरी, रोशन बाबा, मनमोहन प्रसाद, आर.के. पजेंग, सुनील सिंह, तनमोय सरकार, एस.के.झा और स्थानीय कई कलाकरों और उनकी टीम ने नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति की। स्थानीय कलाकारों को प्रह्लाद सिंह ने लीड किया वहीं नृत्य शिक्षिका शोभा सिन्हा ने इन्हें जज किया। आर्ष कन्या गुरुकुल की विदुषियों ने भी शस्त्र परिचालन के साथ वेद वेदांत से संबंधित श्लोकों का उच्चारण कर भारतीय संस्कृति और परंपरा से लोगों को रूबरू कराया।
गौशाला समिति के सचिव श्रद्धानंद सिंह ने बताया कि समिति का यह नया प्रयोग सफल रहा और मेले में वर्षों बाद उमड़ा जनसैलाब यह स्पष्ट संदेश देता है कि लोगों ने गौ सेवा के प्रति चेतना जागृत हुई है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन में योगदान निभाने वाले सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा की गौशाला कमेटी गौशाला परिसर में गौसेवा में व्यापक बदलाव लाने को कृतसंकल्पित है और हजारीबाग के सभी वर्ग, समुदाय के जनमानस के साथ मिलकर जल्द बदलाव लाने का प्रयास किया जाएगा। हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि गौशाला में संरक्षण और संवर्धन किए जा रहे गायों के हित में जो भी करना पड़ेगा करेंगे और गौसेवा में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं की जायेगी। उन्होंने गौशाला मेले के सफल और बेहतरीन आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और कहा की गौशाला के विकास और आर्थिक सहायता में आने वाले वर्षों में हमारा सहयोग रहेगा। उन्होंने यह भी कहा की उपायुक्त के द्वारा गौशाला के जमीन पर अन्यत्र भी गौशाला का आधारभूत संरचना के निर्माण में जिला प्रशासन की ओर से सहयोग का आश्वासन मिला यह सराहनीय पहल है। निश्चित रूप से पिंजरापोल गौशाला का दबाव कम हो इसलिए इसका विस्तार अन्यत्र भी होनी ही चाहिए ।
विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने परिवार और परिवार के सदस्यों के साथ जब भी समय मिले गौशाला जरूर पंहुचे और गौसेवा के इस मुहिम से जुड़े। उन्होंने कहा कि गौमाता आपके जन्म जन्मांतर के दुख़ दूर करेगी और आप ऐसा करके पुण्य के भागी बनेंगे। हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा की गौसेवा सबसे पुनीत सेवा है और गौशाला समिति अपने दांतों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि हम जिला प्रशासन की ओर से गौशाला के विस्तार और इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए हर संभव मदद करेंगे। हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चौथे ने कहा की हमें या दूसरा साल लगातार यहां पहुंच कर मेले में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। गौ भक्ति सबसे बड़ी भक्ती है और हम सभी को आने वाली पीढ़ी को जोड़कर इसे संवर्धन और संरक्षण करने की आवश्यकता है। गौशाला के अध्यक्ष व सदर एसडीओ विद्याभूषण ने गौशाला पहुंचने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया और गौशाला पर इसी प्रकार का प्रेम और आशीर्वाद बनाए रखने की अपील की। मेयर रोशनी तिर्की और अन्य गणमान्य लोगों ने भी गौशाला के विकास में हर संभव योगदान देने का भरोसा जताया। मेले का समापन गौशाला स्थित राधाकृष्ण मंदिर में महा गौ आरती से हुई जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी श्रद्धा और भक्ति दिखाई।
मेले के सफल आयोजन में गौशाला के सचिव श्रद्धानंद, सदस्य सह आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा, नारायण गुप्ता, मनोज गोयल, धीरेन्द्र सेट्ठी, सिंह, बजरंग लाल अग्रवाल, एन. सी.प्रसाद उर्फ़ नवनेश भैया, प्रमोद यादव, आनंद देव, सरदार तनवीर सिंह, डॉ.दिनेश्वर राय, पवन खंडेलवाल, कमल नयन सिंह, सूरज दीक्षित, दीपक पसरिचा, लखन खंडेलवाल,अभिषेक अग्रवाल, अश्विनी केसरी, विकास कुमार, पूर्व सचिव जय प्रकाश जैन, प्रो. शंकर चंद्र पाठक, डीआरडीएस के सुनील कुमार, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि शिवपाल यादव, स्थानीय मुखिया महेश तिग्गा, पूर्व मुखिया अरुण यादव, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें